पश्चिम बंगाल : केंद्रीय दल ने चक्रवात प्रभावित पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2021

कोलकाता। चक्रवात यास से प्रभावित पश्चिम बंगाल के इलाकों का दौरा करने गए सात सदस्यीय केंद्रीय दल ने मंगलवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया, जहां स्थानीय लोगों ने दल से हर साल आने वाली ऐसी आपदाओं से बचाव के लिए स्थायी तटबंध के निर्माण का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: सरकार किसानों के साथ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने को तैयार: तोमर

अधिकारियों ने बताया कि अंतर मंत्रालयी दल ने दो समूहों में बंटकर चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दीघा, संकरपुर, ताजपुर और मंदरमणि इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर दल के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, जिन्होंने दल से स्थायी तटबंध के निर्माण का अनुरोध किया। दौरे के दूसरे दिन दल के सदस्यों ने दीघा-संकरपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana