West Bengal सरकार ने मतदान के दिन स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

पश्चिम बंगाल सरकार ने सात चरण के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों में सभी राज्य संचालित सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय तथा शिक्षण संस्थान मतदान की संबंधित तिथियों पर बंद रहेंगे ताकि प्रत्येक कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य की 42 लोकसभा सीट के लिए चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 और एक जून को होंगे। दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव सात मई और एक जून को होंगे।

प्रमुख खबरें

DC के खिलाफ जीत के बाद RCB खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जश्न- Video

Odisha : लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत मतदान

Supreme Court ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज की

PM Modi ने पटना साहिब गुरुद्वारा में की सेवा, रोटियां बेली और परोसा खाना