पश्चिम बंगाल: बारासात के निकट पेंट फैक्टरियों में लगी भीषण आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2025

पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में पेंट की कुछ फैक्टरियों और उनके गोदामों में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कदम्बगाछी पंचायत के अंतर्गत बामुनमोरा क्षेत्र में पेंट-निर्माण इकाइयों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को लगाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, “आग शाम करीब साढ़े सात बजे लगी। फैक्टरी के अंदर अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैली। दमकल की 20 गाड़ियां और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर हैं।”

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के महानिदेशक रणवीर कुमार ने कहा, “हमारे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा दिया गया है।” अधिकारियों ने बताया कि बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार भी मौके पर हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं।

प्रमुख खबरें

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!

G RAM G बिल को लेकर केंद्र पर भड़के MK Stalin, बताया राज्य सरकारों पर थोपा गया एक बोझ

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?