पश्चिम बंगाल : मेट्रो ने आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2025

पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए आत्महत्या विरोधी अभियान को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

इस अभियान के तहत पोस्टर लगाकर और यात्रियों से प्लेटफॉर्म के किनारे नहीं जाने की अपील की गयी है। कोलकाता मेट्रो के चांदनी चौक स्टेशन पर छह जनवरी को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर (ब्लू लाइन) पर दो घंटे से अधिक समय तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं, इसके परिणामस्वरूप हजारों यात्रियों को असुविधा हुई थी।

इस घटना के मद्देनजर कोलकाता मेट्रो का यह अभियान काफी अहम माना जा रहा है। कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘हम दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर पर विभिन्न स्टेशनों की पटरी की दीवारों पर रंग-बिरंगे बैनर लगाकर आत्महत्या विरोधी अभियान को तेज कर रहे हैं।

इन बैनरों को रणनीतिक रूप से इस तरह से रखा गया है कि लोग उन्हें प्लेटफॉर्म से आसानी से देख सकें। हमने प्लेटफार्मों पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली पर घोषणा की आवृत्ति भी बढ़ा दीहै, जिसमें लोगों से प्लेटफार्म के किनारे के पास न जाने और पीली रेखा को पार न करने का आह्वान किया गया है।

प्रमुख खबरें

Nitish Kumar Hijab Controversy | नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के सपोर्ट में दिए बयान पर संजय निषाद की सफाई, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हुई हमलावर

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari

Punjab Election Result 2025 Highlights | पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में ‘आप’ को बढ़त, मतगणना जारी