विंडीज ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में मारी बाजी, अफगानिस्‍तान को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2019

लखनऊ। सीरीज का प्रारूप बदला मगर अफगानिस्‍तान की किस्‍मत नहीं बदल सकी। वेस्‍टइंडीज ने ओपनर एविन लेविस की तूफानी पारी (68) और कप्‍तान काइरन पोलार्ड (32 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत टी-20 सीरीज के पहले मैच में अफगान टीम को 30 रन से शिकस्‍त दे दी। वेस्‍टइंडीज के 165 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने किसी भी वक्‍त लड़ने का जज्‍बा नहीं दिखाया और उसके बल्‍लेबाज वनडे सीरीज की ही तरह ‘तू चल, मैं आता हूं’ वाली कहानी दोहराते रहे। अपने सबसे पसंदीदा प्रारूप वाले मैच में भी अफगानिस्‍तान की टीम कभी मुकाबले में नजर नहीं आयी और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। कैरेबियाई कप्‍तान पोलार्ड को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश 150 रन पर सिमटा, भारत के एक विकेट पर 86 रन

अफगानिस्‍तान की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। उसके दो विकेट महज सात रन पर गिर गये। वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान पोलार्ड ने आक्रामक फील्‍ड सजाकर अफगान बल्‍लेबाजों का रन बनाना मुश्किल कर दिया। बहरहाल, हजरत उल्‍ला जजई और असगर अफगान ने पारी को सम्‍भालते हुए तीसरे विकेट के लिये 48 रन जोड़े। जजई (23) तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्‍स की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट हुए। अफगानिस्‍तान की उम्‍मीदें अफगान पर लगी थीं, मगर पोलार्ड की गेंद पर स्‍थानापन्‍न फील्‍डर कीमो पॉल ने डीप स्‍क्‍वायर लेग पर दर्शनीय कैच लेकर अफगान (25) की पारी का अंत कर दिया। उसके बाद अफगानिस्‍तान के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और उसके बल्‍लेबाज हार का अंतर ही कम करते दिखे। बढ़ते रन रेट के दबाव में नजीबउल्‍ला जादरान (27) 14वें ओवर में पोलार्ड की गेंद पर छक्‍का मारने की कोशिश में विकेटकीपर रामदीन को कैच दे बैठे।

अगला ओवर डालने आये स्पिनर हेडन वॉल्‍श ने पहली ही गेंद पर अनुभवी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद नबी (07) को लांग ऑन पर जेसन होल्‍डर के हाथों कैच कराकर अफगानिस्‍तान की रही-सही उम्‍मीदें भी खत्‍म कर दीं। उसके बाद कप्‍तान राशिद (01), गुलबदीन नईब (01), नवीन उल हक (05) सस्‍ते में आउट हो गये। विलियम्‍स वेस्‍टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्‍होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। इसके अलावा पोलार्ड और वॉल्‍श ने दो-दो विकेट चटकाये। अफगानिस्‍तान के सभी विकेट कैच आउट के रूप में गिरे। इनमें विकेटकीपर रामदीन ने चार कैच लपके। इससे पहले अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्‍तान को अपना पहला टी-20 खेल रहे ओपनर ब्रैंडन किंग (04) के रूप में पहली सफलता जल्‍द मिली। 

इसे भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में अब बहुत कम विश्व स्तरीय गेंदबाज: सचिन तेंदुलकर

ऑफ स्पिनर मुजीब उर्रहमान ने पहले ही ओवर की चौथी ही गेंद पर किंग (04) को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। मगर उसके बाद दूसरे ओपनर एविन लेविस (68) अफगान गेंदबाजों पर टूट पड़े और उन्‍होंने चौथे ओवर में स्पिनर मोहम्‍मद नबी की गेंद पर दो चौके लगाये। लेविस ने मुजीब के अगले ओवर में दो छक्‍के और एक चौके समेत 16 रन बटोरे। लेविस ने रौद्र रुप अख्तियार करते हुए अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंदों पर दो और छक्‍के जड़ डाले। अपने गेंदबाजों को पिटता देख अफगान कप्‍तान राशिद खान ने खुद को मोर्चे पर लगाया मगर लेविस ने उनकी पहली ही गेंद पर चौका लगाकर टी-20 मैचों में 26 गेंदों पर अपना पांचवां अर्द्धशतक पूरा किया। राशिद ने अपने पहले ओवर में 15 रन दिये। लेविस यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने मैच का नौवां ओवर डालने आये तेज गेंदबाज नवीन उल हक का स्‍वागत भी छक्‍के के साथ किया।

इसे भी पढ़ें: मानसिक स्वास्थ्य पर बोले मिलर, खेल से ब्रेक लेना बेहद महत्वपूर्ण है

बाउंड्रीज की बरसात के बीच राशिद खान ने 10वें ओवर में दूसरे छोर पर लेविस का साथ दे रहे शिमरॉन हेटमेयर (21) को विकेट कीपर रहमान उल्‍ला गुरबाज के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। दोनों ने 9.1 ओवर में 87 रन जोड़े। बेरहम हो चले लेविस को मध्‍यम गति के गेंदबाज गुलबदीन नईब ने लांग ऑफ पर नबी के हाथों कैच आउट कराकर बड़ी राहत दिलायी। उन्‍होंने 41 गेंदों में चार चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 68 रन बनाये। लेविस के आउट होने के बाद रन गति पर अंकुश लग गया। कप्‍तान काइरन पोलार्ड और दिनेश रामदीन को खासतौर से नईब को खेलने में परेशानी हुई।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रायल्स छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे अजिंक्य रहाणे

नईब ने अपने तीसरे ओवर में रामदीन (20) को बोल्‍ड कर अपना दूसरा विकेट लिया। बाद में अफगानिस्‍तान ने कसी हुई गेंदबाजी की। हालांकि पोलार्ड (नाबाद 32) ने हक के आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदों पर एक छक्‍का और चौका जड़कर स्‍कोर को 164 तक पहुंचाया। अफगानिस्‍तान की तरफ से नईब ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये। इसके अलावा हक, राशिद और मुजीब को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, मैदान पर उड़ रहे कीट-पतंगों को हटाने के लिये की गयी फॉगिंग जल्‍द न छटने की वजह से मैच 15 मिनट देर से शुरू हुआ।

प्रमुख खबरें

शेयर बाज़ार में सोमवार को उदासी क्यों रहती है? वीकेंड प्रभाव है मुख्य कारण... जानें इसके बारे में

Pakistan में अब कौन सा नया घोटाला हो गया? कंगाल देश को 300 अरब का नुकसान, सड़कों पर उतरे किसान

Maharashtra : NEET परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर FIR

फिर धूम मचाने आ रही Maruti Suzuki की Swift 2024, नए फीचर्स की होगी भरमार