Vinesh Phogat को मिलेगा सिल्वर मेडल! मामले में WFI ने सुनाई अच्छी खबर, जानें क्या कुछ कहा?

By Kusum | Aug 14, 2024

 भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील पर फैसला फिर 16 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसको लेकर खेल पंचाट को मंगलवार को फैसला सुनाना था लेकिन पिछले एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार फैसले के समय को टाल दिया गया है। जिससे 29 वर्षीय पहलवान के साथ-साथ फैंस का भी इंताजर बढ़ गया है। इस बीच पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्यता पर फैसले में हो रही देरी पर भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने कहा है कि उन्हें लगता है कि फैसला एथलीट के पक्ष में आएगा। 


भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन, मुझे लगता है कि विनेश के पक्ष में कुछ न कुछ जरूर आएगा। ऐसा लगता है कि कुछ ताकतवर लोग इसमें शामिल हैं और उसे मेडल मिलेगा। मैं कहूंगा कि उनके स्टाफ की गलती है। वजन कैसे कम करना है, ये उनका काम है। लेकिन देखते हैं 16 अगस्त को क्या होता है। जय प्रकाश ने आगे  कहा कि, बड़े वकील हैं पीएम मोदी ने खुद इस पर संज्ञान लिया है और मुझे लगता है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा। 


वहीं भारतीय ओलंपिक संघ की विज्ञप्ति के अनुसार, खेल पंचाट के तदर्थ प्राभाग के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड विश्व कुश्ती और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉ एनाबेले बेनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त 2024 तक अनुमति दी है। 

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता