जिसके पास कम शक्ति है, उसकी Power ईमानदारी है...दावोस में ट्रंप के सामने कार्नी ने ऐसा क्या कहा? लोग खड़े होकर बजाने लगे तालियां

By अभिनय आकाश | Jan 22, 2026

यूरोप ने ट्रंप के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। यूरोप के साथ-साथ कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जिस तरह से अमेरिका को सुनाया है, यूरोप को सुनाया है और खुद को भी वह अप्रत्याशित है। दावोस  में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के कार्यक्रम में उनका भाषण इतिहास के शानदार भाषणों में गिना जा रहा है। ट्रंप की ताकत के सामने उनकी यह लाइन मशहूर होने लग गई कि जिसके पास कम शक्ति है, उसकी शक्ति ईमानदारी है। गवाने का खतरा कनाडा के पास भी है। मगर उसके प्रधानमंत्री कह रहे हैं जिसके पास कम शक्ति है, उसकी शक्ति ईमानदारी है। इसीलिए फ्रेंच भाषा में दिए गए कार्नी के भाषण को शानदार और ऐतिहासिक बताया जा रहा है। दावोस में जैसे ही कनाडा के प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त हुआ, लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे और उनका भाषण दुनिया भर में छा गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि यह ट्रांजिशन का समय नहीं है। मतलब संक्रमण का समय नहीं है। इसे इस तरह से भी समझिए कि दुनिया एक कमरे से निकलकर दूसरे कमरे में नहीं जा रही। कोई नई व्यवस्था नहीं बन रही बल्कि यह रप्चर का समय है। यानी पूरा का पूरा मकान दरक गया है। व्यवस्थाओं की समाप्ति का समय है। 

इसे भी पढ़ें: जी हां, मैं हूं तानाशाह, दुनिया को इसकी जरूरत, दावोस में ट्रंप का सनसनीखेज कबूलनामा

कार्नी ने अपने भाषण में सुपर पावर से लेकर मिडिल पावर सबको सबका इतिहास बताया और सबकी चुनौतियां गिनवा दी। मार्क कार्नी ने उस झूठ का उदाहरण दिया जिसके आगे सब अपने-अपने फायदे के लिए चुप रहे। लेकिन अब वह झूठ सबके गले की फांस बनता जा रहा है। फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, डेनमार्क और कनाडा के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को सुनते हुए साफ हो रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं कि ट्रंप की करतूतों का विरोध नहीं किया जा सकता। कार्नी के भाषण को ऐतिहासिक इसलिए कहा जा रहा है कि उन्होंने वह सच कह दिया जो दिखाई सबको दे रहा था मगर कहना कोई नहीं चाहता था। कार्नी ने उस अमेरिकी नेतृत्व वाली व्यवस्था को बनाए रखने में कनाडा की भूमिका को स्पष्ट रूप से नजरअंदाज कर दिया, जिसकी अब वह आलोचना कर रहे थे। वाशिंगटन का समर्थन करते हुए, ओटावा ने अमेरिकी प्रभुत्व वाले बहुपक्षीय संस्थानों, सैन्य गठबंधनों और विश्व भर में कई युद्धों का निर्माण किया, जिससे द्विध्रुवीय दुनिया के गुटनिरपेक्ष राष्ट्र कमजोर हुए। इस तरह ओटावा ने उन वैश्विक मध्य शक्तियों को नुकसान पहुँचाने में मदद की, जिनका वह आज अचानक समर्थन कर रहा है। अमेरिका का सांस्कृतिक जुड़वां देश कनाडा भी इस प्रक्रिया में पैदा हुई असंतुलित दुनिया के लिए समान रूप से जिम्मेदार है। 

इसे भी पढ़ें: NATO चीफ से ऐसी क्या हुई बात? Greenland पर अमेरिका का U-टर्न, टैरिफ धमकी से हटे पीछे

दशकों तक, कनाडा जैसे देश उस व्यवस्था के तहत समृद्ध हुए, जिसे हम नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था कहते थे। हम इसके संस्थानों में शामिल हुए, इसके सिद्धांतों की प्रशंसा की और इसका लाभ उठाया। इसी वजह से हम इसके संरक्षण में मूल्यों पर आधारित विदेश नीतियाँ अपना सके। अमेरिकी वर्चस्व ने सार्वजनिक चीज़ें उपलब्ध कराईं। जैसे खुले समुद्री मार्ग, एक स्थिर वित्तीय प्रणाली, सामूहिक सुरक्षा और विवाद सुलझाने के ढाँचों का समर्थन। इसलिए हमने खिड़की में तख्ती लगा दी। हमने अनुष्ठानों में भाग लिया और बयानबाज़ी के साथ वास्तविकता के बीच की खाइयों को ज़्यादातर नज़रअंदाज़ किया। यह समझौता अब काम नहीं करता।  टैरिफ़ को दबाव के औजार के रूप में, वित्तीय ढाँचों को जबरदस्ती के साधन के रूप में और सप्लाई चेन के दोहन योग्य कमज़ोरियों के रूप में। जब एकीकरण ही आपकी अधीनता का स्रोत बन जाए, तब आप पास्परिक लाभ के झूठ के भीतर नहीं जी सकते। 

शक्तिशाली देशों के पास उनकी शक्ति है। लेकिन हमारे पास भी कुछ है: दिखावा बंद करने की क्षमता, वास्तविकताओं को नाम देने की क्षमता, अपने घर में अपनी ताक़त बनाने की क्षमता और मिलकर कार्रवाई करने की क्षमता। यही कनाडा का रास्ता है। हम इसे खुले तौर पर और आत्मविश्वास के साथ चुनते हैं और यह रास्ता हर उस देश के लिए खुला है जो हमारे साथ इसे अपनाने को तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

मध्यप्रदेश भोजशाला विवाद: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बसंत पंचमी पर हिंदू करेंगे पूजा, मुस्लिम पढ़ेंगे नमाज

Moradabad Honour Killing | मजहब की दीवार और भाइयों की नफरत! मुरादाबाद के जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Queen Victoria Death Anniversary: भारत पर 63 साल तक किया राज, ऐसी थी Britain की महारानी क्वीन विक्टोरिया की जिंदगी

CM Devendra Fadnavis की Davos Visit को Sanjay Raut ने बताया Picnic, Amruta Fadnavis ने किया पलटवार