आईपीएल के बारे में लोग क्या कहते हैं, हमें परवाह नहीं: शुक्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2018

बेंगलुरू। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर लोग इस लीग के बारे में उलटा-सीधा बोलत हैं तो उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है क्योंकि इसके दर्शकों और इससे होने वाले राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हाल में आरोप लगाया था कि आईपीएल ‘मनी लांड्रिंग’ का मंच है और उन्होंने आईपीएल नीलामी के दौरान खर्च की जाने वाली बड़ी राशि के स्रोत पर सवाल उठाये। 

उन्होंने यहां आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे दिन कहा, ‘‘उन्हें (बेदी सहित सभी) बोलने दीजिये, जो वे बोलना चाहते हैं। हर साल आईपीएल के लिये आकर्षण बढ़ रहा है। इसके दर्शक बढ़ते जा रहे हैं और राजस्व भी बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको याद हो तो हमारे सभी पूर्व खिलाड़ियों को आईपीएल से फायदा मिल रहा है। उन्हें एक-मुश्त फायदा दिया गया। उन्होंने सभी ने इसे लिया। बेदी को यह याद रखना चाहिए।’’

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन