उन्नाव: 3 बच्चियों के साथ क्या हुआ? 2 की मौत, 1 अस्पताल में भर्ती, एक्शन में योगी सरकार

By अंकित सिंह | Feb 18, 2021

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से 3 बच्चियों के बेहोश होने की खबर सामने आ रखी है। 3 बच्चियों में से 2 की मौत हो गई है जबकि एक को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था ने दी। उन्होंने कहा कि आगे पोस्टमार्टम में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई होगी। फिलहाल हम परिजनों से बातचीत कर रहे है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा 6 टीम को गठित कर दिया है। मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंचा। घटना पर दुख जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उत्तर प्रदेश के डीजीपी से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।  साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी व्यय पर बेहतर से बेहतर एवं निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए। घटना उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर में हुआ। बुधवार दोपहर 3:00 बजे के करीब कोमल, काजल और रोशनी नाम की तीन बालिका खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं। देर शाम तक नहीं लौटने के बाद परिजन इन्हें खोजने के लिए निकले। परिजनों के मुताबिक खेत में तीनों लड़कियां कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिली। घटना में मृत पाई गईं दो लड़कियों के पोस्टमार्टम के बाद जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि यह जहरीला पदार्थ किस प्रकार का है और कहां से आया इसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। 

प्रमुख खबरें

Port Blair हवाई अड्डे को रात में विमान उतारने, उड़ान भरने की सुविधा मिली

America का अन्य देशों से Sudan को हथियारों की आपूर्ति बंद करने का आग्रह, नये नरसंहार की दी चेतावनी

सेक्स स्कैंडल मामले में कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस से किया गया निलंबित, कुमारस्वामी का दावा, कर्नाटक सरकार के नेताओं की सीधी भूमिका

Rajasthan के झालावाड़ में रिश्तेदार ने 19 साल के किशोर की हथौड़ा मार कर हत्या की