Justin Trudeau और Katy Perry के बीच क्या चल रहा है? वायरल तस्वीरों और वीडियो ने मचाई हलचल!

By एकता | Jul 31, 2025

कुछ हफ्ते पहले, मशहूर गायिका कैटी पेरी अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम से अलग होने की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। अब एक बार फिर उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में है और इस बार उनका नाम कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से जुडा है।


हाल ही में कैटी और ट्रूडो को मॉन्ट्रियल के एक फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट में साथ डिनर करते देखा गया। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के बीच 'कुछ तो पक रहा है' वाली अफवाहें उडने लगीं। इतना ही नहीं, ट्रूडो का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कैटी के कॉन्सर्ट में नजर आ रहे हैं, जिससे इन अटकलों को और हवा मिली है।

 

इसे भी पढ़ें: Jennifer Lopez ने स्पेन में अपनी बोल्ड परफॉर्मेंस से मचाया बवाल, इंटरनेट पर हुई वायरल!


डिनर डेट पर स्पॉट हुए कैटी-ट्रूडो

मॉन्ट्रियल के 'ले वायलन रेस्टोरेंट' के एक सलाहकार ने पुष्टि की कि पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री और गायिका ने सोमवार शाम को करीब दो घंटे साथ बिताए। TMZ ने इस मुलाकात की तस्वीरें जारी कीं, जिसके बाद से ही उनके प्रेम संबंधों की चर्चा तेज हो गई।


रेस्टोरेंट की सामंथा जिन ने बताया कि दोनों ने खुद को बाकी लोगों से दूर रखा और न तो स्टाफ और न ही किसी और ने उनसे तस्वीर लेने की कोशिश की। जिन ने कहा, 'हमें लगा कि वे थोडे ज्यादा शांत थे।' उन्होंने यह भी साफ किया कि माहौल में रोमांस का कोई संकेत नहीं था, 'किसी तरह के शारीरिक संबंध या ऐसी किसी और चीज का कोई संकेत नहीं मिला।' टीएमजेड ने ही सबसे पहले इस डिनर की खबर दी थी और रेस्टोरेंट में ट्रूडो और पेरी के बीच बातचीत का एक वीडियो भी पोस्ट किया था।


कैटी पेरी के कॉन्सर्ट में जस्टिन ट्रूडो

कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच डिनर डेट की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है। इन अटकलों को और भी ज्यादा बढावा तब मिला जब ट्रूडो का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वह कैटी पेरी के कॉन्सर्ट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान ट्रूडो की बेटी भी उनके साथ मौजूद थी। यह वीडियो तब से वायरल हो रहा है जब से कैटी और ट्रूडो की डिनर डेट की तस्वीरें सामने आईं। इस वीडियो में जस्टिन ट्रूडो एक लाइव कॉन्सर्ट में दिख रहे हैं, जिसे कैटी पेरी का बताया जा रहा है। 



इसे भी पढ़ें: Tom Cruise और Ana De Armas का वरमोंट रोमांस, हाथ में हाथ डाले तस्वीरें हुईं वायरल, रिश्ते को लेकर चर्चा तेज


कैटी और ट्रूडो की निजी जिंदगी

कैटी पेरी हाल ही में अपने लंबे समय के साथी ऑरलैंडो ब्लूम से अलग हुई हैं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो और उनकी पूर्व पत्नी सोफी ग्रेगोइरे भी 2023 में अलग हो गए थे। फिलहाल, ट्रूडो और पेरी के प्रवक्ताओं ने दोनों के रिश्ते में होने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्रमुख खबरें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा