By अभिनय आकाश | Aug 23, 2024
हमास से सीजफायर के समझौते के बीच इजरायल ने लेबनान के पूर्वी बेगाघाटी में हिजबुल्ला को निशाना बनाया और इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर आई। अब इजरायल की तरफ से लेबनान में और भीषण हमले की आशंका जताई जा रही है। चीन की तरफ से अपने नागरिकों के लिए तुरंत ही लेबनान छोड़ने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ने भी अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की चेतावनी दी थी। आशंका जताई जा रही है कि इजरायल कभी भी ईरान समर्थित हिजबुल्ला के खात्मे के लिए लेबनान पर आक्रमण कर सकता है।
चीनी दूतावास ने जारी किया अलर्ट
लेबनान में जटिल सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए बेरूत में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आह्वान किया है जबकि वाणिज्यिक उड़ानें अभी भी उपलब्ध हैं। इज़राइल के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण विभिन्न देशों ने हाल के हफ्तों में लेबनान में अपने नागरिकों से वहां से हटने का आग्रह किया है। लेबनान में इजरायली हमले में खलील अल-मकदा की मौत हो गई, जिसे फिलिस्तीनी फतह आंदोलन ने देश में अपने सशस्त्र विंग के नेताओं में से एक के रूप में वर्णित किया था।
फतह कमांडो को बनाया जा रहा निशाना
इस हमले के बाद फतह ने आरोप लगाया कि इजराइल क्षेत्रीय युद्ध भड़काने की कोशिश कर रहा है। यह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा गाजा में इजरायल-हमास युद्ध में युद्धविराम पर पहुंचने के उद्देश्य से मध्य पूर्व का दौरा समाप्त करने के कुछ घंटों बाद आया। अल-मकदा की हत्या से पहली बार पता चला कि इज़राइल ने गाजा युद्ध के दौरान लेबनानी आतंकवादियों, ज्यादातर हिजबुल्लाह के साथ सीमा पार संघर्ष के 10 महीने से अधिक समय में एक वरिष्ठ फतह सदस्य को निशाना बनाया है।
गाजा में भी इजरायली अटैक जारी
गाजा में इजराइली टैंक और ड्रोन हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। एक अस्पताल के कर्मियों ने यह जानकारी दी। ये हमले मध्य गाजा के दीर अल-बलाह और दक्षिण में खान यूनिस में हुए। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अल-बलाह और खान यूनिस में इजराइली हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, लेबनान के हिजबुल्ला ने बुधवार को 50 से ज्यादा रॉकेट दागे, जिनसे इजराइली कब्जे वाले ‘गोलान हाइट्स’ में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हिजबुल्ला ने कहा कि ये हमले मंगलवार रात को लेबनान में इजराइल के हमले के जवाब में किए गए।