त्यौहारी सीजन के लिए आईआरसीटीसी की राउंड ट्रिप स्कीम क्या है? इससे टिकट बुकिंग पर यात्रियों को कितनी छूट मिलती है?

By कमलेश पांडे | Sep 27, 2025

केंद्र में लगातार तीन पारियों से सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के रेल मंत्रालय के मातहत काम करने वाले आईआरसीटीसी ने एक राउंड ट्रिप योजना पेश की है, जिसके तहत त्यौहारों के सीजन में अपने घर आने-जाने वाले यात्रियों को दोनों तरफ की टिकट बुकिंग पर विशेष 20 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत यात्रियों को वापसी टिकट के बेस किराए पर यह छूट मिलती है। इससे यूपी-एमपी-बिहार-बंगाल आदि प्रान्तों के करोड़ों यात्रियों को फायदा होगा। बताया गया है कि भारतीय रेलवे के इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को राहत प्रदान करना है। उसने यह स्कीम यात्रियों की सुविधा और ट्रेन क्षमता के बेहतर उपयोग के लिए शुरू की है, खासकर त्यौहारों में रेल यात्रा की भारी मांग के दौरान।


स्वाभाविक सवाल यह है कि इस योजना के तहत किन-किन यात्रियों को और कब-कब छूट मिलेगी। तो जवाब होगा कि यह सुविधा आगामी 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच जाने और 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक वापस आने वाली यात्रा के लिए लागू है। यह छूट सिर्फ उसी पैसेंजर के लिए मिलेगी जिसने दोनों तरफ की टिकट (आना-जाना) एक साथ बुक की हो। इसलिए यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि इस योजना के अंतर्गत यात्री अपनी टिकट बुकिंग कैसे करें। यात्रीगण सिर्फ आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी इस स्कीम के तहत टिकट बुक कर सकते हैं। आपको ऐप पर “फेस्टिवल राउंड ट्रिप” विकल्प चुनना होगा, उसके बाद नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ने होंगे और तब जाकर पुष्टि करें, फिर आगे और वापसी दोनों डेट डालकर बुकिंग पूरी करें। खास बात यह है कि बुकिंग के बाद पीएनआर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता और छूट सिर्फ वापसी टिकट के बेस किराए पर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: क्या सभी के लिए जरूरी होता है Certificate Of Indian Citizenship? यहां जानें नियम और क्या है पूरा प्रोसेस

विभाग की ओर से इस योजना की प्रमुख शर्तें इस प्रकार हैं- पहला, दोनों तरफ का टिकट एक ही यात्री के नाम से और कंफर्म होना जरूरी है। दूसरा, वापसी टिकट के लिए सामान्य 60 दिन का एडवांस रिजर्वेशन लागू नहीं होगा, जिससे योजना बनाने में लचीलापन मिलेगा। तीसरा, इस स्कीम में बुक टिकट पर कोई संशोधन या रिफंड की अनुमति नहीं है। चतुर्थ, इस ऑफर के अलावा कोई अन्य छूट लागू नहीं होगी, यानी कोई अतिरिक्त कूपन या रियायत नहीं मिलेगी।


बताते चलें कि यह स्कीम फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर है, जिसे रेलवे आगे यात्रियों के फीडबैक के आधार पर इसका विस्तार कर सकता है। यह सुविधा त्यौहारी यात्रा के लिए टिकट बचत और बुकिंग की सुविधा देती है, जिसमें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ उठाया जा सकता है। बताया जाता है कि आईआरसीटीसी की राउंड ट्रिप योजना में ज्यादा लाभ पाने के लिए यात्रियों को कुछ अहम टिप्स अपनानी चाहिए, जिससे किराए पर छूट के साथ-साथ सीट कन्फर्मेशन और यात्रा की सुविधा सुनिश्चित की जा सकती है। 


पहला, ज्यादा छूट और सुविधा पाने के तरीके को जानिए। टिकट की बुकिंग तय तारीखों (13-26 अक्टूबर आगे यात्रा, 17 नवंबर-1 दिसंबर वापसी यात्रा) में ही करें, ताकि छूट का फायदा पूरा मिले। 


दूसरा, आना-जाना दोनों टिकट एक साथ कन्फर्म कराएं, दोनों में यात्री का नाम, उम्र, ट्रेन का क्लास और स्टेशन की डिटेल्स पूरी तरह समान रहें; इससे अमान्यता का जोखिम कम होता है। 


तीसरा, सिर्फ आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप या अधिकृत रेलवे काउंटर पर ही बुकिंग करें, फेस्टिवल राउंड ट्रिप विकल्प चुनें और नियम ध्यान से पढ़ें। 


चतुर्थ, फ्लेक्सी/डायनामिक ट्रेनें इस ऑफर में शामिल नहीं हैं, नॉर्मल या स्पेशल ट्रेन चुनें। 


पंचम, कन्फर्म सीट ही मिले इसका ध्यान रखें- बुकिंग में “सीएनएफ” स्थिति ही चुनें, वेटिंग लिस्ट टिकट न खरीदें। 


छठा, बुकिंग के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन या रद्दीकरण संभव नहीं, अतः डिटेल्स भरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। 


सप्तम, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लौटने वाली यात्रा पर लागू नहीं है- इसका अर्थ है वापसी टिकट बुकिंग का समय ज्यादा लचीलापन देगा, इसका पूरा फायदा उठाएं। 


अष्टम, योजना से जुड़े सारे नियम और शर्तें हमेशा पढ़ें, ताकि किसी भी गलती या टिकट निरस्तीकरण की समस्या न हो। 


नवम, योजना से वास्तविक ज्यादा लाभ पाने का तरीका अपनाएं। यात्री भीड़ और महंगे टिकट से बचने के लिए त्योहारों की पीक डेट्स की बजाय योजना वाले तय विंडो में ही यात्रा की योजना बनाएं। 


दशम, परिवार या ग्रुप यात्रियों के लिए सभी टिकट एक बार में बुक करें-बिकटिंग सिंक्रोनाइज रहेगी, और छूट भी एकसाथ मिलेगी।


वापसी यात्रा पहले से प्लान करें, जिससे रिटर्न टिकट मिलना आसान हो जाए और छूट का फायदा मिस न हो।


ग्यारह, मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके बुकिंग एवं स्लॉट जल्दी पकड़ें—काउंटर पर भीड़ और तकनीकी दिक्कत से बचाव मिलेगा। इन सुझावों को अपनाकर आईआरसीटीसी राउंड ट्रिप स्कीम से टिकट बुकिंग में छूट, सीट कन्फर्मेशन और यात्रा की परेशानी में कमी का पूरा फायदा उठाया जा सकता है। बारह, वही क्लास और स्टेशन चुनें: आगे और वापसी दोनों टिकट में कोच क्लास, स्टेशन की जगह और यात्रियों की जानकारी पूरी तरह एक जैसी होनी चाहिए। तेरह, नो रिफंड- कोई भूल न करें: राउंड ट्रिप बुकिंग के बाद न तो बदलाव किया जा सकता है, न टिकट कैंसिल कर सकते हैं, इसलिए सही जानकारी दर्ज करें और पक्का ट्रैवल प्लान बनाएं।


चौदह, ग्रुप या फैमिली के लिए सामूहिक बुकिंग: सभी यात्रियों की डिटेल्स और क्लास मेल खाते हों, एक साथ बुकिंग करने से सबको छूट मिलेगी और पूरा ग्रुप साथ सफर कर सकेगा। पंद्रह, बोनस टिप: बुकिंग के समय ऐप में छूट का ब्रेकअप जरूर चेक करें और पेमेंट करने से पहले फाइनल फेयर देख लें—छूट अपने आप लागू हो जाती है। इस तरह साबधानीपूर्वक एडवांस प्लान करके, टिकट डिटेल्स सही भरकर, एक ही बार में राउंड ट्रिप बुक कर आईआरसीटीसी की इस स्कीम का सबसे अधिक और व्यावसायिक फायदा उठाया जा सकता है। 


स्पष्ट है कि आईआरसीटीसी की राउंड ट्रिप योजना का लाभ सबसे आसान तरीके से पाने के लिए यात्रियों को उपरोक्त  कुछ सरल स्टेप्स और बेसिक सावधानियां अपनानी चाहिए। इस प्रकार, आईआरसीटीसी की राउंड ट्रिप स्कीम का सबसे अच्छा इस्तेमाल कुछ जरूरी स्ट्रैटेजी अपनाकर किया जा सकता है, जिससे न सिर्फ 20 प्रतिशत छूट मिले, बल्कि यात्रा प्लानिंग भी आसान हो।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती