अल्पसंख्यकों के लिए बजट बढ़ाने में गलत क्या है : सिद्धरमैया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को आश्चर्य व्यक्त करते हुए सवाल किया कि अल्पसंख्यकों के लिए राज्य का बजट आवंटन बढ़ाने में क्या गलत है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि एक मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषण में उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार मुसलमानों सहित राज्य के सभी समुदायों की रक्षा करेगी।

सिद्धरमैया ने अल्पसंख्यकों के लिए वार्षिक बजट को 4,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने के अपने बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसमें गलत क्या है?’’

उन्होंने मीडिया के एक वर्ग पर उन्हें गलत तरीके से उद्धृत करने का आरोप लगाया कि उनकी सरकार केवल मुसलमानों की रक्षा करेगी। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ मैंने उस कार्यक्रम में बस इतना कहा था कि राज्य में मुस्लिमों सहित सभी समुदायों को सुरक्षा दी गई है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा