WhatsApp ग्रुप्स में मजा होगा दोगुना, आ गया नया वॉइस चैट फीचर

By Kusum | Nov 14, 2023

मेटा की ओनरशिप वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp में नया वॉइस चैट फीचर बड़े ग्रुप्स के लिए शामिल किया गया है। इस फीचर के साथ ग्रुप मेंबर्स को चैटिंग के दौरान ही अपनी बातें कहने का ऑप्शन मिल जाएगा और वे इस दौरान चैटिंग भी जारी रख सकते हैं। इस तरह अपनी बात कहने के लिए ग्रुप कॉल नहीं करनी पड़ेगी। 


ढेरों मेंबर्स वाले ग्रुप में अपनी बात कहने के लिए अब तक पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप कॉल करना पड़ता था। नए फीचर के साथ कोई पार्टिसिपेंट जब वॉइस चैट शुरू करेगा तो बाकी मेंबर्स के लिए फोन रिंग होने के बजाय उन्हें पुश नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इस नोटिफिकेशन पर टैप करने पर चैट विंडो ओपन होगी और वॉइस चैट में कही जा रहीं बातें सुनाई देंगी। 


किसी ग्रुप में वाइस चैट जारी होने की स्थिति में चैट विंडो में एक बबल दिखाया जाएगा। मेंबर्स चाहें तो इस बबल पर टैप करते हुए वॉइस चैट का हिस्सा बन सकेंगे। वहीं विकल्प के तौर पर वे चैट विंडो में टेक्स्ट भी टाइप कर सकते हैं। इस तरह एकसाथ कई लोगों  के बोलने और उससे होने वाले शोर से मुक्ति मिल जाएगी। 

 

फिलहाल, वॉट्सऐप वॉइस कॉल पर अभी ज्यादा 32 मेंबर्स ही जुड़ सकते हैं। इस तरह नए फीचर के साथ ज्यादा मेंबर्स आपस में वॉइस पर बात कर सकेंगे। 

 

प्रमुख खबरें

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे