WhatsApp लेकर आया है शानदार का प्राइवेसी फीचर, जानिए कैसे इस्तेमाल करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 05, 2025

 आजकल बिना व्हाट्सएप के संचार का कोई भी कार्य करना असंभव है। मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप एक चैटिंग मैसेंजर एप है जिसका प्रयोग हम सभी करते हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते ही रहता है। इस बीच व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए बेहद ही शानदार फीचर लेकर आया है। Whatsapp अपने एंड्रॉयड एप के लिए एक नया एडवांस चैट प्राइवेसी ला रहा है।  कहा जा रहा है इस फीचर की मदद से यूजर्स की चैट में गोपनीयता और भी ज्यादा बनीं रहेगी।


क्या है WhatsApp प्राइवेसी फीचर


व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए न्यू प्राइवेसी फीचर ला रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर खासतौर पर मीडिया शेयरिंग और चैट एक्सपोर्ट से जुड़ी प्राइवेसी को बेहतर बनाएगा। आपको बता दें कि यह फीचर अभी सिर्फ WhatsApp Beta for Android के वर्जन 2.25.10.4 में देखा गया है।


कैसे इस्तेमाल करें


व्हाट्सएप के इस फीचर का कैसे इस्तेमाल करें, आपको बताते हैं। सबसे पहले आप इस फीचर को मैन्युअली Setting> Privacy में जाकर एक्टिव किया जा सकेगा। जब एक बार यह ऑन हो जाए, तो आप किसी को फोटो या वीडियो भेजेंगे, तो वह व्यक्ति उसे अपने फोन की गैलरी में ऑटोमैटिक सेव नहीं कर पाएगा। यदि रिसीवर उस मीडिया को सेव करने की कोशिश करता है, तो आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा। बता दें कि, यह फीचर डिसअपीयरिंग मैसेजेज जैसे पहले से मौजूद प्राइवेसी टूल्स की तरह काम करेगा, हालांकि प्राइवेसी टूल्स की तरह काम करेगा, इसको समान्य चैटिंग में भी लागू किया जा सकता है। 


हाल ही में WABetaInfo ने बताया है कि यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और Google Play Beta प्रोग्राम में शामिल यूजर्स को भी अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक के अथानी में वीर शिवाजी महाराज की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित, Jyotiraditya Scindia ने किया अनावरण

Sydneys Bondi Beach Shooting | सिडनी के बोंडी बीच पर मनाया गया खूनी हनुक्का! दो बंदूकधारियों ने ली 16 लोगों की जानें, आतंकी हमला घोषित

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण