WhatsApp ने भारत में अप्रैल में मिली शिकायतों में से 5.34 का निपटान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2023

नयी दिल्ली। मोबाइल के जरिये संदेश भेजने की सुविधा देने वाला मंच व्हाट्सऐप ने अप्रैल में मिली शिकायतों में से लगभग पांच प्रतिशत का निस्तारण किया है। कंपनी की भारत में मासिक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने अप्रैल में 74,52,500 भारतीय खातों को ब्लॉक (अवरुद्ध) किया, जिनमें से 24,69,700 खातों को उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट आने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Indigo अफ्रीका, मध्य एशिया के छह गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू करेगी

कंपनी को अप्रैल में उपयोगकर्ताओं की तरफ से 4,377 शिकायतें मिली थीं। हालांकि उसने सिर्फ 234 शिकायतों यानी लगभग पांच प्रतिशत पर कार्रवाई की। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप के पास 4,100 अपीलें खातों को प्रतिबंधित करने की मिलीं, जिनमें से उसने 223 खातों पर कार्रवाई की।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री