Grammys Awards 2025: म्यूजिक की सबसे बड़ी रात ग्रैमी अवॉर्ड्स कब और कहां देखें, जानिए नॉमिनेशन से लेकर स्ट्रीमिंग की जानकारी

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 02, 2025

ग्रैमी अवार्ड्स एकदम नजदीक आ चुका है। यह एक सिंगर सितारों और उभरते हुए टैलेंटेड कलाकर के लिए ग्रैमी अवार्ड्स सबसे बड़ी शाम में से एक है।  संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ग्रैमी का नाम सबसे पहले स्थान पर रहता है। इस साल 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर्स का एलान होना है। संगीत के क्षेत्र में कामयाबी पाने वाले देश और दुनिया के तमाम कलाकारों को इस म्यूजिकल अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जाता है। आइए जानते हैं कि ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 कब और कहां शुरू होंगे और भारत में ऑनलाइन इसे कहां देखा जा सकता है।

कब और कहां होगा ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025


दरअसल, रिकॉर्डिंग अकादमी की बड़ी पेशकश के तौर पर ग्रैमी पुरस्कार को जाना जाता है। इस बार 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन 2 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में होना है। वहीं, इसका प्रीमियर अगले दिन 3 फरवरी को होना है। संगीत की बिग नाइट ग्रैमी अवॉर्ड्स का टीवी पर प्रसारण CBS टेलीविजन नेटवर्क पर होना है। इसके अलावा, ऑनलाइन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग पैरामाउंट+ पर होगी।


- ग्रैमी अवॉर्ड्स डेट - 2 फरवरी 2025

- प्रीमियर डेट- 3 फरवरी 2025

- टीवी प्रसारण- CBS चैनल

- लाइव स्ट्रीमिंग- पैरामाउंट+ ओटीटी प्लेटफॉर्म


भारत में लाइव ग्रैमी अवॉर्ड्स कहां देखें


अगर आप भारत में 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स लाइव देखना चाहते हैं, तो यह भारतीय दर्शकों के लिए 3 फरवरी सुबह 6.30 बजे से 10 बजे तक मशूहर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। 


नॉमिनेशन की लिस्ट


बता दें कि, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में इस बार द रिकॉर्ड ऑफ द ईयर कैटेगरी में संगीत कई महारथियों के नाम शामिल हैं, आइए आपको इसकी लिस्ट बताते हैं। 


- द बीटल्स (The Beatles)


- बिली एलिश (Billie Eilish)


- बियॉन्सी (Beyonce)


- सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)


- चार्ली एक्ससीएक्स (Charli XCX)


- केंडरीक लमार (Kendrick Lamar)


- चैपल रोआन (Chappell Roan)


- टेलर शिफ्ट (Taylor Swift)


- पोस्ट मेलोन (Post Malone)


इतना ही नहीं, सिंगर लेडी गागा और ब्रूनो मार्स सहित तमाम इंटरनेशनल आर्टिस्ट 67वें ग्रैमी  अवॉर्ड्स की बिग म्यूजिक नाइट्स में परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम