मोदी ने जब पैंट पहनना नहीं सीखा था, तब नेहरू-इंदिरा ने इस देश की फौज बनाई थी: कमलनाथ

By अभिनय आकाश | May 13, 2019

रतलाम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी पायजामा-पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज बनाई थी। रतलाम लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया के समर्थन में रैली करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कि मोदी जी आप देश की सुरक्षा की बात करते हैं। क्या 5 साल पहले देश सुरक्षित हाथों में नहीं था?' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी जब आपने पायजामा और पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज बनाई थी, एयरफोर्स बनाई थी, नेवी बनाई थी और आप कहते हो देश सुरक्षित है आपके नीचे। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले पांच साल में देश में सिर्फ प्रचार हुआ, काम नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हर पार्टी का नेता उन चीजों के बारे में बात करता है, जिनसे जनता को मतलब होता है। लेकिन 2014 से दूसरी परंपरा शुरु हो गई। सिर्फ प्रचार हुआ, काम बिल्कुल नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

Yes Milord: राष्ट्रीय शर्म की बात है...16 साल से पेंडिंग एसिड अटैक केस पर SC ने किसे सुनाया

क्या राष्ट्रपति भवन अब पक्षपात का अखाड़ा? पुतिन के भोज से विपक्षी नेताओं को दरकिनार करने पर भड़के कांग्रेस सांसद

सुप्रीम कोर्ट ने AI पर नियंत्रण की मांग ठुकराई, कहा- हम तकनीक के खतरों से वाकिफ, इंसानी जज ही लेंगे अंतिम निर्णय!