जब राहुल गांधी ने कहा, मेरा सपना है कि मोबाइल फोन पर लिखा हो ‘मेड इन मंदसौर’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2018

मंदसौर (मध्य प्रदेश)। भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर चीन से मोबाइल सहित माल आयात करने पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि मेरा सपना है कि जब चार-पांच साल बाद हम यहां आयें तो, यहां लोगों के मोबाइल फोन पर ‘मेड इन चाइना’ की जगह ‘मेड इन मंदसौर’ लिखा हो। मंदसौर की पिपलिया मंडी में ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चार-पांच साल बाद जब हम यहां आयें, तो यहां मोबाइल फोन पर लिखा हो ‘मेड इन मंदसौर’।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं कर सकते हैं। यह काम कांग्रेस नेता कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया ही कर सकते हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान की सब दुकानों में ‘मेड इन चाइना’ का माल है। यह मोदी एवं चौहान की सोच है। कांग्रेस की नहीं।’’

प्रमुख खबरें

Summer Vacation में बच्चों को जरुर लें जाए चेन्नई की इन खूबसूरत जगहों पर, आएगा खूब मजा

Amit Shah doctored video case: एक्शन में दिल्ली पुलिस, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को पूछताछ के लिए बुलाया

Uttar Pradesh : पूर्व मंत्री, विधान परिषद सदस्य Yashwant Singh का दो वर्ष बाद भाजपा से निष्कासन रद्द

Mumbai में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, हार्बर लाइन पर सेवाएं प्रभावित