जब वोट मांगने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंच गये भाजपा के तेजिंदर सिंह बग्गा...

By अंकित सिंह | Feb 06, 2020

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव है और सभी पार्टियों ने अपने अपने जीत के लिए जोड़-तोड़ से प्रचार किया है। आज प्रचार-प्रसार का आखरी दिन है। मतदान 8 फरवरी को होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच कटुता और कड़वाहट भी देखी जा रही है। इस बीच भाजपा के हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेजिंदर सिंह बग्गा ने एक मिसाल पेश किया है। तेजिंदर सिंह बग्गा ने मुख्य विपक्षी पार्टी और भाजपा की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जाकर अपने लिए वोट मांगा है।

 

तेजिंदर बग्गा ने अपने इस कार्य को खुद ही ट्विटर पर शेयर भी किया है। सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहने वाले तेजिंदर बग्गा युवाओं के बीच खूब लोकप्रीय हैं। वो वीडियो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते और वोट मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को गले लगाया और पैर भी छुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर विवादों को जन्म देने वाले तजिंदर बग्गा ने हरिनगर से भरा पर्चा

एक वक्त था जब अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल की ही टीम का ही हिस्सा तेजिंदर सिंह बग्गा हुआ करते थे। हरी नगर से तेजिंदर सिंह बग्गा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के राजकुमार ढिल्लो से हैं वहीं कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह सेतिया को चुनावी मैदान में उतारा है।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी