मोटापा घटाने का लालच देकर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को ठग लिया

By नीरज कुमार दुबे | Dec 30, 2017

भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ऐसा खुलासा किया है कि सरकार को उपभोक्ताओं के संरक्षण की दिशा में और कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। नायडू ने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान बताया कि वह हाल ही में एक भ्रामक विज्ञापन के झांसे में आ गये।

दरअसल उपराष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने अपना वजन घटाने के बारे में सोचा और मोटापा कम करने की दवा के एक विज्ञापन को देख कर दवाई का ऑर्डर किया क्योंकि विज्ञापन में बहुत कम समय में वजन घटाने का दावा किया गया था। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से मांगे जाने पर उन्होंने 1000 रुपए एडवांस भेज दिये लेकिन जब दवाई नहीं मिली तो उन्होंने पता करवाया तब कंपनी की ओर से एक ईमेल आया और 1000 रुपये और भेजने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि इस पर उन्हें मामला कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई और उन्होंने इसकी शिकायत उपभोक्ता विभाग में की। वहां जांच में पता चला कि वह दवा कंपनी अमेरिका की थी।

 

नायडू ने अपना यह अनुभव समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल के सवाल के जवाब में साझा किया। अग्रवाल ने राज्यसभा में मिलावट और नकली सामान बेचे जाने का मामला उठाया था।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा