अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कब खोला जाएगा, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया ये जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

वाशिंगटन। अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ राज्यों द्वारा गैर जरूरी कारोबारों को फिर से खोलने की अनुमति दिए जाने तथा अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के चलते अब भी लॉकडाउन प्रभावी होने के संबंध में अमेरिकियों के सवालों के जवाब दिए। व्हाइट हाउस में एक महीने तक बंद रहने के करीब एक माह बाद ट्रंप मेरीलैंड में राष्ट्रपति शिविर कैंप डेविड लौटे और उन्होंने लिंकन मेमोरियल के अंदर फॉक्स न्यूज चैनल द्वारा रविवार रात आयोजित टाउनहॉल में हिस्सा लिया। उन्होंने आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू किए जाने पर जोर दिया। उनके सलाहकारों का मानना है कि इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनके फिर से निर्वाचित होने की संभावना के लिए यह जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने किम जोंग उन के सार्वजनिक रूप से फिर से दिखाई देने पर जताई खुशी

ट्रंप ने कहा, “हमें इसे सुरक्षित रूप से लेकिन जल्द से जल्द खोलना होगा।” राष्ट्रपति ने मुद्दे से जुड़े दोनों तरफ की आशंका को स्वीकार किया जहां कुछ अमेरिकी बीमार होने को लेकर चिंतित हैं जबकि अन्य को नौकरी जाने का भय है। भले ही वैश्विक महामारी से निपटने का प्रशासन का तरीका, खासकर बड़े पैमाने पर जांच करने की उसकी क्षमता की तीखी आलोचना हो रही हो लेकिन राष्ट्रपति ने सरकार की प्रतिक्रिया का बचाव किया और कहा कि देश फिर से खुलने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति ने कहा, “मैं आपको एक बात बताता हूं। हमने सही चीज की है और मैं सच में मानता हूं कि हमने लाखों जान बचाई हैं।” उन्होंने अपने वरिष्ठ सलाहकार एवं दामाद जेरेड कुश्नर के आकलन से हालांकि इत्तेफाक नहीं जताया और कहा कि यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि संघीय सरकार किसी तरह की सफलता देख रही है।

प्रमुख खबरें

Goa में नाइट क्लब में आग लगने से लोगों की मौत अत्यंत दुखद: Home Minister Shah

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री ने South Africa के खिलाफ श्रृंखला जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं: Virat Kohli

Jan Dhan Accounts में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपये : अधिकारी