जब-जब जरूरत पड़ी है, देश को गठबंधन ने मजबूत प्रधानमंत्री दिए: अखिलेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

कन्नौज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को विश्वास जताया कि सपा-बसपा-रालोद गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देगा। बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद अध्यक्ष अजित सिंह के साथ यहां चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा,  गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने प्रदर्शन के बारे में बात भी नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘वे सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का सामना कैसे कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: हमें प्रचार मंत्री नहीं, प्रधानमंत्री चाहिए : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना और आंबेडकर, लोहिया, कांशीराम तथा नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की विचारधारा को आगे ले जाना है। सोमवार को अखिलेश ने कहा था कि क्षेत्रीय दल कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले अधिक सीटें हासिल करेंगे। अखिलेश ने बुधवार को हरदोई की एक चुनावी जनसभा में कहा  वो (भाजपा) कहते हैं कि गठबंधन देश को मजबूत प्रधानमंत्री नहीं दे सकता । हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब-जब जरूरत पड़ी है, देश को गठबंधन ने मजबूत और शानदार प्रधानमंत्री दिए हैं। 

प्रमुख खबरें

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे