जहां अमेरिका ने किया था सबसे बड़ा हमला, इजराइल ने भी वहीं दागे मिसाइल, IAEA ने फोर्डो परमाणु स्थल को लेकर किया बड़ा दावा

By अभिनय आकाश | Jun 23, 2025

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने अमेरिकी हमलों के बाद ईरान के परमाणु स्थलों की स्थिति पर अद्यतन जानकारी दी और कहा कि फोर्डो स्थल पर ‘काफी भारी क्षति’ होने की आशंका है। आईएईए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की एक आपातकालीन बैठक में बोलते हुए ग्रॉसी ने कहा कि फोर्डो साइट पर अब गड्ढे दिखाई दे रहे हैं, जो जमीन भेदने वाले हथियारों के इस्तेमाल का संकेत देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: एयरबेस, बंकर और फाइटर जेट ध्वस्त...अमेरिका के बाद अब इजरायल ने ईरान पर किया तगड़ा अटैक

फोर्डो साइट पर भूमिगत क्षति का आकलन अभी किया जाना है

हालांकि IAEA सहित कोई भी फोर्डो में भूमिगत क्षति का पूरी तरह से आकलन करने की स्थिति में नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ऐसा विस्फोटक पेलोड के उपयोग और सेंट्रीफ्यूज की अत्यधिक कंपन-संवेदनशील प्रकृति के कारण है। 

इसे भी पढ़ें: History of Iran Part-3: दुनिया के नक्शे पर भी और भारत के लिए भी ईरान बहुत जरूरी है, अमेरिका के खतरनाक खेल के बाद इंडियन डिप्लोमेसी के लिए चुनौती बड़ी

ईरान के भूमिगत संवर्धन स्थल पर फिर हमला

इस बीच, सोमवार को ईरान के फोर्डो स्थित भूमिगत संवर्धन स्थल पर फिर हमला हुआ, जबकि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की और अमेरिका को चेतावनी दी कि ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के मद्देनजर अब उसकी सेना को अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट मिल गई है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि फोर्डो स्थित स्थल रविवार के हमले में प्रभावित हुआ था और सोमवार को फिर हमला किया गया। हालांकि, नुकसान के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही यह बताया गया कि हमला किसने किया, हालांकि इजरायल ने पहले कहा था कि वह ईरान पर हवाई हमले कर रहा है। वियना में संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रविवार को अमेरिका द्वारा अत्याधुनिक बंकर-बस्टर बमों से किए गए हवाई हमले के बाद फोर्डो सुविधा में भारी क्षति होगी।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी