राहुल गांधी ने PM को बताया झूठा, बोले- क्या 15 लाख रुपए खाते में आए

By अनुराग गुप्ता | Oct 15, 2019

लोकसभा चुनाव के दरमियां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राफेल मुद्दा को बड़ा मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का प्रयास किया था लेकिन कांग्रेस का यह प्रयास पूरी तरीके से विफल साबित हुआ था। अब विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को घेरने के लिए नया मुद्दा चुना है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने PM मोदी को बताया अडानी और अंबानी का लाउडस्पीकर

महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने किसानों को कर्ज माफ नहीं किया। फिर ये पैसा कहाँ जा रहा है। दरअसल, मोदी जी ने अपने उद्योगपति दोस्तों के कर्जे माफ कर दिए, लेकिन आपका कर्ज माफ नहीं करेंगे।

राहुल गांधी रैली में एक बार फिर से 15 लाख रुपए वाला मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री जी ने कहा था हर किसान के खाते में 6 हजार रुपए डाले जाएंगे। उससे पहले उन्होंने कहा था कि हर किसी भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे, लेकिन आप लोगों को क्या मिला ? जहां भी नरेंद्र मोदी जाते हैं वहां पर कोई न कोई झूठ बोलते हैं। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव प्रचार में नये तेवर के साथ उतरे राहुल गांधी पर मुद्दे वही पुराने हैं

जीएसटी पर सरकार को घेरते हुए राहुल 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने मनरेगा, भोजन का अधिकार, जमीन अधिग्रहण बिल को बदल दिया, मगर वित्त मंत्री कहती हैं कि जीएसटी कानून है, इसे बदला नहीं जा सकता। ये गरीबों के लिए बनाए गए कानून बदल सकते हैं, मगर लोगों की जेब से पैसा चोरी करने वाले जीएसटी को नहीं बदलेंगे। 

प्रमुख खबरें

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला

नशीला पदार्थ देकर किया गया यौन उत्पीड़न, ऑस्ट्रेलियाई सांसद Brittany Lauga ने लगाए गंभीर आरोप, फेसबुक पर लिखा लंबा-चौड़ा नोट