गोवा कांग्रेस नेता ने सरकार से सवाल, पुलवामा आत्मघाती का शव कहां है?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2019

पणजी। कांग्रेस सचिव ए चेल्लाकुमार ने बुधवार को सवाल किया कि सरकार पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर का शव सामने क्यों नहीं लायी जिस पर राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया। चेल्लाकुमार ने कहा, ‘उन्होंने (सरकार) जवानों के पार्थिव शरीरों की पहचान की लेकिन आतंकवादी का शव कहां है? वे अभी तक शव को लोगों को नहीं दिखा पाए हैं।’

इसे भी पढ़ें: तनाव बढ़ने के हो सकते हैं गंभीर नतीजे, भारत-पाक को संयम बरतना चाहिए: EU

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा चुनावी लाभ के लिए रक्षा बलों का दुरुपयोग कर रही है, उन्होंने हां कहा। उन्होंने आरोप लगााया कि लोग अब सोच रहे हैं...प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह सत्ता बरकरार रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मांग कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करें।

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!