जहां जरूरत हो नए नेतृत्व को कमान संभालनी चाहिए: अशोक चव्हाण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2019

नागपुर। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने सोमवार को कहा कि पार्टी में जहां कहीं भी आवश्यकता हो, नये नेतृत्व को कमान संभालनी चाहिये। उन्होंने यह टिप्पणी राहुल गांधी, मिलिंद देवड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ पदों से दिये त्यागपत्रों की पृष्ठभूमि में की।चव्हाण स्वयं महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास किए जा रहे हैं कि इस पुरानी पार्टी को मजबूती प्रदान की जाए।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा सांसद के रुप में शपथ ली

कर्नाटक संकट को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यों में कांग्रेस की सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि वो लोकतांत्रिक प्रणाली को ‘‘समाप्त’’ करने की कोशिश कर रही है। वह नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। देश भर में कांग्रेस के विभिन्न नेताओं द्वारा पार्टी के वरिष्ठ पदों से इस्तीफा दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है,लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी भी इस्तीफा दे चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान