जानें कौन हैं क्रांति गौड़? इंग्लैंड में गेंद से दिखाया कमाल, वनडे करियर में ऐसा करने वाले बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी

By Kusum | Jul 23, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया को आखिरी वनडे मैच में जीत दिलाने में 21 साल की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अहम भूमिका अदा की जिन्होंने इस मैच में कुल 6 विकेट अपने नाम किए। क्रांति की इनस्विंग गेंदों के आगे इंग्लैंड महिला के खिलाड़ी पूरी तरह से बेबस नजर आए।

क्रांति गौड़ के लिए भारतीय महिला टीम के लिए खेलने का सफर बिल्कुल बी आसान नहीं था, बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी को बयां किया। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आने वाली क्रांति ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसमें उनके परिवार को एक बार पड़ोसियों से खाना उधार लेना पड़ा था और उसे वापस करने का वादा करना पड़ा था। क्रांति ने टेनिस बॉल से खेलना शुरू किया था जिसमें वह लड़कों के साथ खेलती थी और जहां कोई भी स्पिन गेंदबाजी नहीं करता था इसलिए उन्होंने भी अपना पूरा ध्यान तेज गेंदबाजी की ही तरफ लगाया।

हार्दिक पंड्या को करती हैं फॉलो

अपने इस बयान में क्रांति ने बताया कि वह हार्दिक पंड्या को काफी फॉलो करती हैं जिसमें जब उन्होंने तेज गेंदबाजी की शुरुआत की थी, तब वह हार्दिक पंड्या के गेंदबाजी वीडियो देखती हैं और उन्हीं की तरह बॉलिंग करने का प्रयास करती हैं। बता दें कि, क्रांति ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जब महिला वनडे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उन्होंने चार विकेट हासिल करने के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।

वहीं इंग्लैडं में वनडे में क्रांति गौड़ सिर्फ दूसरी ऐसी भारतीय महिला तेज गेंदबाज बन गई हैं जो किसी मुकाबले में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हुई हैं। इससे पहले टीम इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में साउथगेट में 31 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। 

प्रमुख खबरें

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल