कौन हैं प्रवीण कुमार? जिन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर 3 साल में जीते 2 पैरालंपिक मेडल

By Kusum | Sep 06, 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के प्रवीण कुमार ने पुरुषों की हाई जंप स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने इस इवेंट में 2.08 मीटर ऊंची जंप के साथ गोल्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही प्रवीण का ये प्रदर्शन एशियन रिकॉर्ड भी है, वो पहले एशियाई एथलीट हैं जिसने पैरालंपिक में इतना शानदार प्रदर्शन किया। 


प्रवीण कुमार ने कभी भी अपनी कमजोरी को अपने प्रदर्शन के सामने नहीं आने दिया। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत किया है, उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत में बदला और तभी जाकर वो इतिहास रचने में कामयाब हुए। प्रवीण पैरालंपिक में 2 मेडल जीत चुके हैं, 2021 टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने सिल्वर जीता था तो अब पेरिस पैरालंपिक में उन्होंने सिल्वर को गोल्ड में बदल दिया है। 


प्रवीण कुमार यूपी के नोएडा के रहने वाले हैं और जब वो पैदा हुए थे तो उनका एक पांव छोटा था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने कभी अपने हौंसले को पस्त नहीं होने दिया। प्रवीण कुमार के एक पांव में परेशानी जरूर थी लेकिन खेल को लेकर उनका जुनून कमाल ही था। दिलचस्प बात ये है कि प्रवीण को वॉलीबॉल में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी लेकिन उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव तब हुआ जब इस खिलाड़ी ने पहली बार एक हाई जंप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रवीण कुमार ने एक सामान्य श्रेणी के हाई जंप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वहां से लोगों को उनके टैलेंट के बारे में पता चला। 


प्रवीण कुमार ने एक सामान्य श्रेणी के हाई जंप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वहां से लोगों को उनके टैलेंट के बारे में पता चला। इसके बाद पैरा एथलेटिक्स कोच डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने प्रवीण को निखारा। प्रवीण कुमार ने कड़ी मेहनत के दम पर 2019 में स्विट्जरलैंड में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। 2021 में ये खिलाड़ी दुबई में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स फाजा ग्रां प्री में गोल्ड मेडल जीता।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया