Hindustan Unilever New CEO Priya Nair | हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला सीईओ प्रिया नायर कौन हैं?

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2025

प्रिया नायर को FMCG क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का MD और CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी ने 10 जुलाई को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। नायर, रोहित जावा की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई को कंपनी के शीर्ष पद से हट जाएँगे। नायर 1995 में HUL में शामिल हुईं और उन्होंने होम केयर, ब्यूटी और पर्सनल केयर के क्षेत्र में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं में काम किया है। प्रिया नायर ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (1987-1992) से लेखा एवं सांख्यिकी में वाणिज्य स्नातक (बीकॉम) की उपाधि प्राप्त की। 


हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड की सीईओ, प्रबंध निदेशक बनीं प्रिया नायर

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने प्रिया नायर को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह नियुक्ति एक अगस्त, 2025 से पांच साल के लिए प्रभावी रहेगी। नायर फिलहाल यूनिलीवर के ‘सौंदर्य एवं वेलनेस’ विभाग की अध्यक्ष हैं। रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि वह रोहित जावा की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 तक है। इसमें कहा गया है कि नायर एचयूएल के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जिक्यूटिव (यूएलई) की सदस्य बनी रहेंगी। एचयूएल के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, “प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बाज़ार की गहरी समझ और बेहतरीन ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के साथ, प्रिया एचयूएल को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएंगी।

 

इसे भी पढ़ें: VHP नेता की हत्या, सिर पर लाखों का इनाम... NIA का मोस्ट वॉन्टेड Harjeet Singh Laddi ने की कपिल शर्मा के कैफे पर की अंधाधुंध फायरिंग


UNILEVER में 30 साल शुरुआत से...

नायर 1995 में HUL में शामिल हुईं और उन्होंने होम केयर, ब्यूटी और पर्सनल केयर के क्षेत्र में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं में काम किया है। उनकी शुरुआती भूमिकाओं में डव, रिन और कम्फर्ट जैसे प्रमुख उत्पादों के लिए कंज्यूमर इनसाइट्स मैनेजर और ब्रांड मैनेजर के रूप में काम शामिल था। वर्षों तक, उन्होंने लॉन्ड्री व्यवसाय के लिए मार्केटिंग का नेतृत्व किया और आगे चलकर ओरल केयर, डिओडोरेंट्स और ग्राहक विकास का प्रबंधन संभाला। उन्होंने एचयूएल के पश्चिमी क्षेत्र में ग्राहक विकास के लिए महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया और फिर होमकेयर और बाद में दक्षिण एशिया में ब्यूटी एवं पर्सनल केयर के लिए कार्यकारी निदेशक और सीसीवीपी के रूप में नेतृत्वकारी भूमिकाएँ निभाईं। भारत में नायर के मज़बूत रिकॉर्ड ने उन्हें वैश्विक स्तर पर उन्नति दिलाई। 2022 में, उन्हें यूनिलीवर की ब्यूटी एवं वेलबीइंग इकाई के लिए वैश्विक मुख्य विपणन अधिकारी नियुक्त किया गया और 2023 में, वे इस प्रभाग की अध्यक्ष बनीं।

इसे भी पढ़ें: नेपाल पुलिस ने संसद परिसर में ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया

 


प्रिया नायर की शैक्षणिक पृष्ठभूमि

प्रिया नायर ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (1987-1992) से लेखा एवं सांख्यिकी में वाणिज्य स्नातक (बीकॉम) की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट, पुणे (1992-1994) से मार्केटिंग में एमबीए किया। बाद में, उन्होंने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में एक कार्यक्रम के लिए हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल में दाखिला लिया।


हिंदुस्तान यूनिलीवर के अध्यक्ष नितिन परांजपे ने उनके ट्रैक रिकॉर्ड की प्रशंसा की। उन्होंने कंपनी के एक बयान में कहा, "प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। मुझे यकीन है कि भारतीय बाजार की गहरी समझ और बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, प्रिया एचयूएल को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएँगी।"


नायर, रोहित जावा का स्थान लेंगे, जो 2023 से एचयूएल के सीईओ और एमडी के रूप में कार्यरत थे। जावा के नेतृत्व में, कंपनी ने मात्रा-आधारित वृद्धि दर्ज की और शहरी माँग में सुस्ती और विवेकाधीन श्रेणियों में धीमी रिकवरी वाले चुनौतीपूर्ण बाजार में सफलता हासिल की।


एचयूएल ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि जावा अपने निजी और पेशेवर जीवन में अन्य अवसरों का लाभ उठाने के लिए पद छोड़ रहे हैं।

 

यह जानकारी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध है -  https://www.hul.co.in/news/press-releases/2025/hul-announces-priya-nair-as-ceo-and-md/ 


प्रमुख खबरें

Putin India Visit Day 2 | भारत-रूस संबंध मजबूत, रक्षा वार्ता और तेल व्यापार एजेंडे में शामिल, ऐसा होगा पुतिन का भारत में दूसरा दिन

President Putin India Visit Live Updates: 23rd India–Russia Summit से पहले आज राष्ट्रपति भवन में होगा पुतिन का औपचारिक स्वागत

Vladimir Putin को पीएम मोदी ने भेंट की रूसी भाषा में भगवद गीता, भारत-रूस की मजबूत दोस्ती का संकेत

Finance Minister Sitharaman पर TMC ने पश्चिम बंगाल के बारे में राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया