कौन हैं यह इंड‍ियन सिंगर, जिसका गाना बराक ओबामा की फेवरेट लिस्ट में हुआ शामिल

By निधि अविनाश | Jan 02, 2020

दिल्ली। Cold/Mess इस गाने को शायद ही किसी ने सुना होगा और यह जानकर भी आपको हैरानी होगी कि यह गाना भारतीय सिंगर ने गाया और लिखा है। लेकिन यह गाना अभी सोशल मीडिया में बहुत ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जी हां, बराक ओबामा ने हाल ही में Cold/Mess सॉन्ग के सिंगर प्रतीक कुहड़ को साल 2019 का बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है।

इसे भी पढ़ें: तानाशाह किम ने दी स्तब्ध करने वाली कार्रवाई की चेतावनी, लाएंगे नए हथियार

यह गिफ्ट इस सिंगर की नींद तक उड़ा चुका है। आखिर क्या है यह गिफ्ट? हाल ही में बराक ओबामा ने अपने सबसे फेवरेट सॉन्ग्स की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में प्रतीक का गाना Cold/Mess शामिल किया गया है। ऐसा कह सकते है कि साल 2019 का अंत सिंगर प्रतीक कुहड़ के लिए काफी जबरदस्त साबित हुआ है और साल 2020 की शुरूआत भी इस सिंगर के लिए नई उम्मीदें लेकर आई है। 

इसे भी पढ़ें: ताइवान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ मिले, 2 लापता

बता दें कि बराक ओबामा ने अपनी 2019 की सबसे फेवरेट सॉन्ग, फिल्म्स, म्यूजिक, बुक्स की लिस्ट शेयर की हैं और इस लिस्ट में भारत के इस सिंगर का नाम भी ऐ़ड हो गया है। बराक ओबामा के इस 35 सॉन्ग की लिस्ट में से एक सॉन्ग प्रतीक कुहड़ का है। ओबामा ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में हिप-हॉप से लेकर द बॉस तक, यह मेरे साल 2019 के गाने हैं। जैसे ही ओबामा ने यह ट्वीट शेयर किया वैसे ही भारतीय सिंगर प्रतीक ने भी ट्विटर पर लिखा कि मुझे नहीं लगता कि मैं आज रात सो पाउंगा। मुझे पता नहीं है कि Cold/Mess उनके पास कैसे पहुंची, लेकिन @barackobama का शुक्रिया। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला