ताइवान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ मिले, 2 लापता

army-helicopter-crashes-in-taiwan-chief-of-military-staff-found-2-missing
[email protected] । Jan 2 2020 12:47PM

ताइवान के पहाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से लापता हुए चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ का पता चल गया है। बचाव कर्मी अभी अन्य दो लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। आधिकारिक ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने खबर में बचाव सेवाओं के हवाले से कहा कि जनरल शेन यी-मिंग को बचा लिया गया है।

ताइपे। ताइवान के पहाड़ी इलाके में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ और दो अन्य लोग लापता हैं, बचाव कर्मी उनकी तलाश कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूएच-60एम हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ शेन यी-मिंग सहित 13 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर ताइपे के निकट पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिंग नव वर्ष से पहले पूर्वोत्तर यिलान काउंटी में सैनिकों से मुलाकात करने जा रहे थे। मंत्रालय ने कहा कि 10 लोगों का पता लगा लिया गया है, वे सभी जीवित हैं। हालांकि मिंग (62) और अन्य दो अब भी लापता हैं।

ताइवान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ का पता चला

ताइवान के पहाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से लापता हुए चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ का पता चल गया है। बचाव कर्मी अभी अन्य दो लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। आधिकारिक ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने खबर में बचाव सेवाओं के हवाले से कहा कि जनरल शेन यी-मिंग को बचा लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले ‘एएफपी’ ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा था कि यूएच-60एम हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ शेन यी-मिंग सहित 13 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर ने ताइपे से उड़ान भरी थी और यह उत्तर पूर्वी शहर इलान जा रहा था। मिंग नव वर्ष से पहले पूर्वोत्तर यिलान काउंटी में सैनिकों से मुलाकात करने जा रहे थे। यह हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़