50वें शतक के दौरान विराट कोहली की कलाई पर नजर आया ये खास डिवाइस, जानें खास फीचर्स

By Kusum | Nov 16, 2023

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले इतिहास में याद रखा जाएगा। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई बने भी। इस दौरान विराट कोहली ने वनडे मैच में शतकों का पचासा ठोककर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली की शतक लगाने के दौरान कलाई पर एक खास तरह का बैंड दिखाई दिया। 


कई लोगों ने कयास लगाए कि ये वॉच है, लेकिन ये वॉच नहीं बल्कि फिटनेस बैंड है। ये फिटनेस बैंड किसी भी दूसरे फिटनेस बैंड या ट्रैकर से काफी अलग है। बता दें कि, कोहली की कलाई पर नजर आने वाला बैंड Whoop ब्रांड का है, जो फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। 


मार्केट में कई तरह के स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड्स मौजूद हैं। लेकिय ये अलग तरह का बैंड है, इसमें डिस्प्ले नहीं है और ये चार्ज भी अलग तरह से होता है। इसके फीचर्स आपको हैरानी में डाल देंगे। 


विराट ही नहीं दूसरे भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स की कलाई पर भी आपको ये बैंड नजर आ सकता है। सवाल आता है कि जहां दुनिया ऐपल वॉच और दूसरे स्मार्ट वॉच के पीछे भाग रही है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स इस फिटनेस बैंड को क्यों पहन रहे हैं। 

 

 WHOOP की खासियत?

इस ब्रांड की शुरुआत 2015 में हुई। विल अहमद इसके CEO और फाउंडर हैं। कंपनी ने साल 2015 में अपना पहला डिवाइस Whoop 1.0 लॉन्च किया था। साल 2021 में कंपनी ने इसका 4.0 वर्जन लॉन्च किया। हाल ही में कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी की है। इसके अंतर्गत कंपनी ने Whoop Coach को लॉन्च किया है। 


इसके साथ ही ये फिटनेस बैंड सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको महीने का सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी। WHOOP 4.0 की मदद से आप हार्ड रेट वैरेबिलिटी, टेम्परेचर, रिस्पिरेशन रेट, ब्लड ऑक्सिजन लेवल, कैलोरी एक्सपेंडेड और कई दूसरी चीजों को ट्रैक कर सकते हैं। ये फिटनेस बैंड इस डेटा को एक सेकेंड में 100 बार कलेक्ट करता है। 


 कीमत

वहीं इसकी कीमत 239 डॉलर है। हालांकि, ये अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे 24 घंटे पहन सकेत हैं। इसकी मदद से आप अपनी नींद को ट्रैक कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं