ठाकरे को विधानपरिषद का सदस्य मनोनीत करने से राज्यपाल को कौन रोक रहा: संजय राउत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2020

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को प्रश्न किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्यपाल कोटा से विधान परिषद के लिए मनोनीत करने के राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूरी देने से कौन रोक रहा है। राउत ने कहा कि कोश्यारी का भाजपा से जुड़ाव कोई छिपी हुई बात नहीं है लेकिन यह वक्त राजनीति करने का नहीं है। ठाकरे विधानसभा और विधानपरिषद में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस प्रकार से 28 मई को उनके कार्यकाल के छह माह पूरे हो रहे हैं। संविधान के अनुसार कोई मंत्री या मुख्यमंत्री विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उसे पद की शपथ लेने के छह माह की भीतर दोनों में से किसी का भी सदस्य निर्वाचित होना होता है अन्यथा उसे पद से इस्तीफा देना होता है। राउत ने उम्मीद जताई कि ठाकरे 27 मई के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने राज्यपाल कोश्यारी पर साधा निशाना, कहा- राजभवन षड्यंत्र का केंद्र नहीं होना चाहिए 

गौरतलब है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी जिसमें ठाकरे को राज्यपाल कोटे से विधानपरिषद के सदस्य के रूप में मनोनीत करने का सुझाव दिया गया था। राउत ने मराठी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्यपाल कोटा से विधानपरिषद का सदस्य मनोनीत करने की सिफारिश की है। सीट भी रिक्त है। तब उन्हें सिफारिश मंजूर करने से कौन रोक रहा है। उन्होंने कहा कि यह वक्त किसी प्रकार की राजनीति करने का नहीं है। राउत ने कल भी राज्यपाल पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया, “राज भवन, राज्यपाल का आवास राजनीतिक साजिश का केंद्र नहीं बनना चाहिए। याद रखिए, इतिहास उन लोगों को नहीं बख्शता है, जो असंवैधानिक व्यवहार करते हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar