By नीरज कुमार दुबे | Apr 19, 2022
कश्मीर घाटी को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए तमाम तरह के सफल प्रयास चलते रहते हैं। इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन ने निर्देश दिया है कि खासतौर पर श्रीनगर शहर में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपनी दुकानों और परिसरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगायें ताकि आतंकवादी या आपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जा सके और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नजर रखी जा सके। इस संबंध में श्रीनगर जिला प्रशासन की ओर से एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है जोकि श्रीनगर शहर के व्यापारियों और दुकानदारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
हम आपको बता दें कि यह आदेश ऐसे समय आया है जब देश-विरोधी और विध्वंसक तत्वों द्वारा जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हमले की घटनाएं हाल में बढ़ी हैं। इस आदेश में कहा गया है कि लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए तकनीक के उपयोग की आवश्यकता है इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने चाहिएं। इस आदेश को लेकर व्यापारियों और दुकानदारों की एक बैठक भी हुई जिसमें मांग की गयी कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पहल प्रशासन की ओर से की जाये क्योंकि बड़े दुकानदार तो सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम हैं लेकिन छोटे दुकानदारों के लिए कैमरे लगवा पाना मुश्किल है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब इन लोगों से बात की तो सभी ने यही कहा कि महामारी के कारण आई मंदी के चलते हालात ऐसे नहीं हैं कि अपने खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे लगवा सकें।