मिया खलीफा ने आखिर क्यों कहा कि मुझे इन 12 कपड़ों में एक पहनाकर दफना देना?

By रेनू तिवारी | Apr 09, 2020

पोर्न फिल्मों की सुपरस्टार रह चुकी मिया खलीफा की शादी इसी साल जून के महीने में होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण मिया ने अपनी शादी को टाल दिया है। कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया इस समय परेशान है। अभी तक इस बीमारी पर कंट्रोल नहीं किया जा सका है। कोरोना का कहर और कितना भयानक होगा अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।कोरोना ने अमेरिका, इटली, चीन , स्पेन सहित कई बड़े देशों की कमर तोड़ दी है। इस समय कोई नहीं जानता कि दुनिया में आखिर ये क्यों हो रहा है। मिया खलीफा ने भी अपना डर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला प्रेग्नेंट है? एक्ट्रेस ने दिया सोशल मीडिया पर ये जवाब

मिया खलीफा जून में अपने बॉयफ्रेंड  रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ शादी करने वाली थी। शादी की तैयारियां भी उन्होंने काफी कर ली थी लेकिन कुछ ही दिनो में चीन से निकले इस वायरस ने पूरी दुनिया पर कब्जा कर दिया। दुनिया के हालत को देखते हुए मिया ने अपनी शादी को टाल दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। मिया ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है।

 

मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर एक वाइट गाउन के साथ मिरर सेल्फी पोस्ट की और लिखा कि  रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ मेरी शादी होने से पहले दुनिया खत्म हो जाए तो मेरे क्लोसेट पर जो कपड़े रखें है उन 12 ड्रेस में से मुझे कोई एक ड्रेस पहनाकर दफना देना। ये सारे कपड़े मैं अपनी शादी के फंक्शन में पहनने वाली थी।


आपको बता दें कि मिया खलीफ की ये दूसरी शादी है। इससे पहले मिया खलीफा ने अपने स्कूल के बॉयफ्रेंड के साथ 2011 में शादी कर ली थी। दोनों का दो साथ बाद 2014 में अलग हो गये। 2016 में दोनों का ऑफिशियली तलाक हो गया। 2014 से लेकर 2016 तक मिया ने पोर्न फिल्मों में काम किया। मिया के एक वीडियो ने उन्हें रातों रात पॉर्न इडस्ट्री का स्टार बना दिया। फिलहाल मिया एडल्ट फिल्में करना छोड़ चुकी हैं और अपने बॉडफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती है।


प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी