ममता बनर्जी ने PM मोदी से पूछा सवाल, कहा- J&K से पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों छीना गया था

By अनुराग गुप्ता | Jun 24, 2021

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आखिर पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों छीना गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि दो साल तक कश्मीर में कोई जा नहीं पाया। कश्मीर को लेकर देश की बहुत बदनामी भी हुई।  

इसे भी पढ़ें: J&K को लेकर PM मोदी संग सर्वदलीय बैठक, फारूक अब्दुल्ला समेत 14 नेता शामिल 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी ने कश्मीर के मसले पर बयान देते हुए सबसे पहले कहा कि मुझे तथ्यों की जानकारी नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आखिर पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों छीना गया है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के क्षेत्रीय दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें 14 नेता शामिल हैं। सर्वदलीय बैठक 7 आरसीआर में स्थित प्रधानमंत्री आवास में हुई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे। इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

प्रमुख खबरें

जेफ्री एप्स्टीन फाइल्स जारी, भारी रेडैक्शन और गायब दस्तावेजों पर विवाद

वेनेजुएला और रूस-यूक्रेन तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

RBI के हस्तक्षेप से रुपये को सहारा, बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेश पर नजर

Kajaria Bathware में 20 करोड़ की कथित धोखाधड़ी, CFO के खिलाफ पुलिस में शिकायत