कमलनाथ अब क्यों दहाड़े मार रहे है, 15 महीनों में एक हैंडपंप तक नहीं लगवाया- सिंधिया

By दिनेश शुक्ल | Oct 27, 2020

भिंड। भाजपा से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव के पक्ष में सभा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘पूर्व सीएम कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब 15 महीने में गोहद में एक हैंडपंप तक नहीं लगवाया, लेकिन आज वोट के लिए गोहद में दहाड़े मार रहे हैं’। वहीं उन्होंने पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘ग्वालियर चंबल की धरती पर रणवीर, लालसिंह आर्य और ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा हुए, लेकिन कमलनाथ कहा पैदा हुए।

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया को गद्दार कहने वाले सुन ले कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता- नरेन्द्र सिंह तोमर

बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान जहां शिवराज सरकार की तारीफों के पुल बांधे, तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘आज कांग्रेस रणवीर और मुझे गद्दार बताती है, लेकिन मेरे पिता ने जीवन भर कांग्रेस की सेवा की, मैंने अपने जीवन के 20 साल कांग्रेस की सेवा की। तब किसी के मुंह से ये बात नहीं निकली, तो गद्दार कौन है ये हम सब जानते हैं’। भिंड जिले की गोहद विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। 


प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान