गंभीर रुप से बीमार पर्रिकर क्यों बने हुए हैं गोवा के मुख्यमंत्री: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2019

पणजी। राफेल सौदे पर गोवा के एक मंत्री के कथित ऑडियो टेप पर उठे विवाद के बीच प्रदेश कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को जानना चाहा कि 11 महीने से अस्वस्थ रहने के बावजूद मुख्ममंत्री मनोहर पर्रिकर को क्यों नहीं हटाया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पिछले साल किडनी प्रतिरोपण के लिए जब उनका सर्जरी हुआ था तब उनके विभाग का प्रभार अस्थायी रुप से दूसरे मंत्री को सौंप दिया गया था, लेकिन अस्वस्थ होने के बावजूद पर्रिकर अहम विभागों का कार्यभार लगातार संभाले हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल की बैठक में राफेल पर नहीं हुई कोई चर्चा, काबराल बोले- मामले की हो पूरी जांच

उन्होंने कहा कि भाजपा ने गंभीर रुप से बीमार पर्रिकर को करीब 11 महीने से इस कुर्सी पर लगातार बने हुए हैं। उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि क्या इसका राफेल सौदे पर ऑडियो टेप में उल्लेखित सूचना से कहीं कोई लेना देना तो नहीं है जिसका हवाला विपक्षी दल ने दिया है। कांग्रेस ने बुधवार को ऑडियो टेप जारी किया था जिसमें गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे एक अज्ञात व्यक्ति को कथित रुप से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि पर्रिकर के पास राफेल सौदे की फाइलें हैं जिसकी वजह से वह कुर्सी पर बने रह पाए हैं। पर्रिकर रक्षा मंत्री रह चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Third Phase Voting : महाराष्ट्र की 11 सीट पर सुबह नौ बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान में क्या-क्या हुआ? बंगाल में हुई वोटिंग के समय ताज़ा झड़पें, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डाला अपना वोट

Share Market में ट्रेडिंग के समय को लेकर हुई थी चर्चा, अब SEBI ने लिया बड़ा फैसला

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद