‘नोटबंदी घोटाला’ चल रहा था तब देश का चौकीदार क्यों सोया हुआ था: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद भाजपा के नेताओं और सरकारी तंत्र के कुछ लोगों की मदद से 40 फीसदी कमीशन पर पुराने नोट बदले गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कुछ स्टिंग वीडियो जारी करते हुए यह सवाल भी किया कि जब देश में ‘नोटबंदी घोटाला’ चल रहा था तब देश का चौकीदार क्यों सोया हुआ था ? इन वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है तथा सिब्बल के आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: चायवालों को भूलकर चौकीदारों को याद कर रहे हैं मोदी: कपिल सिब्बल

सिब्बल ने गत नौ अप्रैल को भी नोटबंदी पर कैबिनेट सचिवालय में कार्यरत रहे राहुल रथरेकर नामक व्यक्ति का स्टिंग जारी कर भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘नौ अप्रैल को हमने जो खुलासा किया था उसको लेकर कैबिनेट सचिवालय ने भी एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी कि रथरेकर उसके साथ काम करता था और उसे हटाया गया था। सवाल है कि दो साल बाद रथरेकर की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?’’

इसे भी पढ़ें: रिलायंस की तरफ से सिब्बल के पेश होने से कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है: भाजपा

कांग्रेस नेता ने नए स्टिंग वीडियो जारी कर यह दावा किया कि इसमें भाजपा का एक नेता और मुंबई का एक डीसीपी पुराने नोट बदलवाने के लिए हामी भरता है तथा यह बातचीत मंत्रालय भवन में हुई। सिब्बल ने सवाल किया, ‘‘जब यह सब हुआ तो चौकीदार सो क्यों रहा था? इस मामले में जांच का न होना ये दर्शाता है की इसलूट में शामिल लोगों की सुरक्षा की जा रही है।’’

प्रमुख खबरें

वाराणसी एयरपोर्ट पर बम फिट है, रिमोट दबाते धमाका होगा, बनारस समेत 30 हवाईअड्डों को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी भरा मेल

Summer Drinks: खाली पेट पिएं सौंफ और मिश्री का पानी, मिलेंगे अद्भुत 6 फायदे

Uber Cup 2024: चीन ने भारतीय महिला टीम को 5-0 से हराया

Anupamaa के सेट पर रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच रोज होता है झगड़ा, शो के निर्देशक हुए परेशान! इस शीत युद्ध का कैसे होगा अंत?