DOGE की स्थापना के 69 दिनों बाद ही रामास्वामी क्यों हो गए आउट? एलन मस्क और H1B Visa का क्या है कनेक्शन

By अभिनय आकाश | Jan 23, 2025

अमेरिका के 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DOGE) का जिम्मा अब सिर्फ एलन मस्क के हाथों में होगा। कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे नए विश्वासपात्र एलन मस्क ने विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) टीम से उसकी स्थापना के 69 दिन बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विवेक रामास्वामी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अध्यक्षता नाले इस आयोग का हिस्सा नहीं होंगे। हालंकि डीओजीई से बाहर होने की वजह ट्रंप की नाराजगी बताया जा रहा है। दोनों में मतभेद की बातें आ रही थी। रामास्वामी कंजर्वेटिव से सोशल मीडिया पर एच-1बी वीजा को लेकर उलझ रहे थे और यह बात ट्रंप को पसंद नहीं आई थी।

इसे भी पढ़ें: Osama का दोस्त हो गया रिहा, ट्रंप के इस कदम से झूम उठा तालिबान

विवेक रामास्वामी ने एच1बी वीजा को लेकर क्या कहा

विवेक रामास्वामी ने दिसंबर में वर्तमान एच1-बी प्रक्रिया की फिर से आलोचना की थी, इसे ब्रोकन लॉटरी सिस्टम बताया था। इसकी तुलना दासता तक से कर दी थी। रामास्वामी ने दिसंबर के महीने में ट्वीट किया था कि मैं लंबे समय से कहता आ रहा हूं कि मौजूदा एच-1बी प्रणाली खराब हो गई है और इसे खत्म करने की जरूरत है।' उन्होंने लॉटरी-आधारित प्रणाली को योग्यता-संचालित दृष्टिकोण से बदलने का प्रस्ताव दिया, और जोर देकर कहा कि इसे सर्वश्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि टेक कंपनियां विदेशी कर्मचारियों को इसलिए नियुक्त करती हैं क्योंकि देश में 'उत्कृष्टता की अपेक्षा सामान्यता को ज्यादा महत्व दिया जाता है। एच1-बी वीजा प्रणाली पर भारतीय-अमेरिकी नेता की टिप्पणियों पर रिपब्लिकन हलकों में नाराजगी बढ़ रही थी। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के करीबी सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर पोलिटिको को बताया कि पिछले महीने ट्रम्प की चुनाव जीत के बाद देश में एच1-बी वीजा प्रणाली की आलोचना करने वाले ट्वीट्स की भरमार के कारण परेशान टेस्ला सीईओ रामास्वामी को बाहर करना चाहते थे।

इसे भी पढ़ें: माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

डीओजीई है क्या

ट्रंप को और सरकार के सभी मंत्रालय तथा उनके कार्यालयों को ये विभाग सलाह देगा जिससे काम में गति आए। ट्रंप का मानना है कि बिजनेसमैन एलन मस्क नई सोच के साथ सरकारी कामकाज में रिफॉर्म पर काम करेंगे। ट्रंप ने इस विभाग का नाम डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट एफिशिएंसी डीओजीई) रखा है। 

अब आगे क्या

दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के चायोटेक उद्यमी रामास्वामी ने अगले साल ओहायो के गवर्नर पद के लिए होने वाले चुनाव में उतरने का संकेत दिया है। मंदि रामास्वामी निर्वाचित होते हैं तो वह ओहायों के पहले भारतीय अमेरिकी गवर्नर और अमेरिका में चौथे भारतीय अमेरिकी गवर्नर के रूप में के इतिहास रचेंगे। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी