माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

प्रतिरूप फोटो
Social Media
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 23 2025 12:15PM
क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए जिनमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ के खेली गई 329 रन की पारी भी शामिल है। वह इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 64वें खिलाड़ी बन गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा की जबकि बुधवार को इससे संबंधित समारोह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को बधाई।’’ अपने 12 साल के करियर में क्लार्क ने टेस्ट और वनडे में क्रमशः 49.10 और 44.58 की औसत से 8643 और 7981 रन बनाए।
क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए जिनमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ के खेली गई 329 रन की पारी भी शामिल है। वह इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़