दूसरे टेस्ट के लिए WI टीम का ऐलान, जानिए किस खिलाड़ी की हुई Entry और कौन हुआ बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2019

सेंट जोन्स (एंटीगा)। भारत के खिलाफ शुक्रवार से जमैका में शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस की जगह आलराउंडर कीमो पाल को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि टखने में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कीमो पाल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कोहली बरकरार तो टॉप 10 में पहुंचे बुमराह

वेस्टइंडीज की अंतरिम चयन समिति ने विकेटकीपर जेहमर हैमिल्टन को भी टीम के साथ बरकरार रखने का फैसला किया है। भारत ने एंटीगा में पहले टेस्ट में 318 रन की जीत के साथ दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली का यह स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है:

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जान कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कोर्नवाल, जेहमर हैमिल्टन, शेनन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पाल और केमार रोच।

प्रमुख खबरें

गर्म मोजे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं या सिर्फ भ्रम? फिजीशियन ने खोला राज, जानें सच्चाई

कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर सावरकर इम्पैक्ट अवार्ड्स का उद्घाटन, एलजी मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक