WI vs PAK: 4 विकेट लेकर शाहीन अफरीदी ने बनाया वनडे में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, राशिद खान को पछाड़ा

By Kusum | Aug 09, 2025

 पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में 5 विकेट से धो दिया। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 4 विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।   


इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इवान लेविस के 60 रन, कप्तान साई होप के 55 रन जबकि रोस्टन चेज के 53 रन की पारी के दम पर 49 ओवर में 280 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 283 रन बनाकर मैच जीत लिया। 


शाहीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए। इस 4 विकेट के साथ ही शाहीन के अब 65 वनडे मैचों में कुल 131 विकेट हो गए। अब वनडे क्रिकेट में 65 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शाहीन अफरीदी पहले नंबर पर आ गए और उन्होंने राशिद खान को पछाड़ दिया है। राशिद खान ने वनडे क्रिकेट में 65 वनडे खेलने के बाद 128 विकेट लिए हैं और अब वो दूसरे नंबर पर आ गए। 

 

बता दें कि, पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 281 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने बाबर आजम के 47 रन, कप्तान रिजवान के 53 रन के अलावा हसन नवाज के नाबाद 63 रन साथ ही हुसैन तलत के नाबाद 41 रन की पारी के दम पर मैच जीत लिया। इस मैच में पाकिस्तान के लिए अफरीदी ने 4 विकेट लिए थे जबकि नसीम शाह ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए। हसन नवाज को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं