क्या अशरफ गनी अमेरिका की फिर से लेंगे नागरिकता ? राष्ट्रपति बनने के लिए ही तो आए थे अफगानिस्तान

By अनुराग गुप्ता | Aug 18, 2021

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान की एंट्री के साथ ही राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अशरफ गनी के विमान ने तजिकिस्तान के लिए उड़ान भरी थी लेकिन लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने पर उनका विमान ओमान की तरफ मुड़ गया। बताया जा रहा है कि अशरफ गनी ओमान में हैं और जल्द ही अमेरिका जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में सरकार के गठन के बाद ही तालिबान शासन को मान्यता देने पर निर्णय करेंगे: चीन 

गनी के पास कहां की है नागरिकता ?

अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में 19 मई 1949 में जन्में अशरफ गनी के पास अमेरिका की भी नागरिकता थी। जन्म के साथ अफगानिस्तान के नागरिक रहे अशरफ गनी ने 1964 में अमेरिकी की नागरिकता ले ली थी और वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की। अहमदजई पश्तून जनजाति से ताल्लुक रखने वाले अशरफ गनी ने साल 1983 में कोलंबिया से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।

दिसंबर 2001 में 24 साल बाद अफगानिस्तान की जमीं पर वापसी करने वाले अशरफ गनी को राष्ट्रपति हामिद करजई के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में साल 2009 में उन्होंने अमेरिका की नागरिकता छोड़ दी थी क्योंकि अशरफ गनी को साल 2014 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेना था। आपका बता दें कि राष्ट्रपति हामिद करजई के बाद अशरफ गनी ने सत्ता संभाली थी जो तालिबान की वापसी के बाद अपना मुल्क ही छोड़कर भाग गए। फिलहाल, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और शांति परिषद प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित कई अफगान नेता काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से वार्ता कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान समर्थक इमरान सरकार ने खूंखार आतंकवादी मुल्ला मोहम्मद रसूल को किया रिहा 

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अशरफ गनी फिर से अमेरिका की नागरिकता ले सकते हैं ? हालांकि इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अशरफ गनी के अमेरिका के साथ अच्छे संबंध हैं और अफगानिस्तान में भी अमेरिका के समर्थन से ही उन्होंने सरकार बनाई थी और जल्द ही वह अमेरिका में शरण ले सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Telangana में दीवार गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, मामला दर्ज

उद्धव की पार्टी ने मुंबई की तीन लोकसभा सीट अल्पसंख्यकों के वोट से जीतीं : Fadnavis

Jammu-Kashmir Police के प्रमुख आतंकवादी हमले में घायल पुलिसकर्मी से अस्पताल में मिले

कुवैत अग्निकांड में आंध्र प्रदेश के तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत: APNRTS