कैबिनेट बैठक के बाद Chinnaswamy Stadium में IPL मैच की इजाजत देने पर फैसला करेंगे: Shivakumar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2025

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों की इजाजत देने पर फैसला बृहस्पतिवार की कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद किया जाएगा।

सर्किट हाउस में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच को रोकने का कोई इरादा नहीं है लेकिन हमें भीड़ नियंत्रित करने के उपायों के बारे में सोचना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें माइकल डी कुन्हा की समिति के सुझावों को भी धीरे-धीरे लागू करना होगा। वेंकटेश प्रसाद भी इससे सहमत हैं।’’ जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न त्रासदी में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक प्रशंसक घायल हो गए। शिवकुमार ने भरोसा दिलाया कि सरकार राज्य की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए बिना क्रिकेट को बढ़ावा देने और प्रशंसकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज