By अंकित सिंह | May 29, 2021
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में कई बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है। ऐसे बच्चों के लिए अब सरकार सामने आ रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए सरकार निशुल्क शिक्षा सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आगे कहा कि कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 वर्ष की उम्र के बाद मासिक भत्ता (स्टाइपेंड) मिलेगा, 23 साल के होने पर पीएम केयर्स फंड से दस लाख रुपये की निधि मिलेगी। कोविड-19 के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा ऋण के लिए सहायता दी जाएगी; पीएम केयर्स फंड से ब्याज मिलेगा।