चुनाव घोषणापत्र में किये सभी वादे पूरे करेंगे: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये सभी वादों को पूरा करेगी।

गुप्ता ने दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया और कहा कि इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में किये गए वादों को पूरा करेगी।

विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर एक चर्चा के दौरान गुप्ता ने आप पर कटाक्ष करते हुए उसे एक ‘‘धरना पार्टी’’ करार दिया, जो सत्ता से बाहर होने के बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए है।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारे शपथ लेने से पहले ही आतिशी और आप के अन्य विधायक बैनर लेकर सवाल कर रहे थे कि हम महिलाओं को 2,500 रुपये कब देंगे। वे हमसे सवाल तब कर रहे हैं, जब वे खुद पंजाब में इसी वादे को पूरा करने में विफल रहे। वे एक धरना पार्टी हैं - जब सत्ता में थे, तो वे विरोध प्रदर्शन पर बैठे, अब वे विपक्ष में हैं और वे अब भी वही कर रहे हैं।’’

गुप्ता के हमले के जवाब में आप ने कहा कि भाजपा को सकारात्मक राजनीति को प्राथमिकता देनी चाहिए और दिल्ली की सभी महिलाओं को 2,500 रुपये देने के अपने वादे को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उसने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पहली किश्त आठ मार्च तक वितरित हो जाए।

विपक्षी दल ने कहा कि आप दिल्ली के लोगों की चिंताओं को उठाना और जवाबदेही की मांग करना जारी रखेगी, भले ही उसके नेताओं को विधानसभा परिसर से ‘असंवैधानिक रूप से बाहर’ कर दिया जाए। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर मुख्यमंत्री कार्यालय से बी आर आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाये जाने के खिलाफ उसके विरोध प्रदर्शन को लेकर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘वे सदन से बाहर जाने का बहाना चाहते थे, क्योंकि वे यहां पेश की गई कैग रिपोर्ट का सामना नहीं कर सकते थे।’’ सदन में पेश की गई कैग की दूसरी रिपोर्ट पर गुप्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता से किया गया वादा पूरा करते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर कैग की दूसरी ऑडिट रिपोर्ट सदन के समक्ष पेश की गई। इस रिपोर्ट ने न केवल (पिछली) अरविंद केजरीवाल सरकार की हकीकत को उजागर किया है, बल्कि दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को भी बेनकाब किया है।’’

गुप्ता ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उनकी पार्टी के चुनावी नारे ‘‘भाई हो तो ऐसा, केजरीवाल जैसा’’ को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वह एकमात्र भाई हैं जिन्होंने एक खरीदो, एक पाओ ऑफर के तहत मुफ्त शराब की बोतलें उपलब्ध करायीं।’’

उन्होंने दोहराया कि भाजपा की नवगठित सरकार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी। गुप्ता ने कहा, ‘‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम अपने संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे नहीं कर लेते। आप द्वारा खजाना खाली छोड़े जाने के बावजूद, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली को वह शासन मिले, जिसकी वह हकदार है।’’ फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद 70 में से 48 सीट जीतकर दिल्ली में सत्ता हासिल की, जबकि आप 22 सीट ही जीत पायी।

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई