2000 रुपये से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा 18 फीसदी GST? अब सरकार ने दी सही जानकारी

By अंकित सिंह | Apr 18, 2025

सरकार कथित तौर पर 2,000 रुपये से अधिक के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की चर्चा जोरो पर है। वित्त मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह दावा कि सरकार 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने पर विचार कर रही है, पूरी तरह से झूठा, भ्रामक और निराधार है। वर्तमान में सरकार के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। 


 

इसे भी पढ़ें: UPI Down: फिर से भारत में ठप हुआ यूपीआई का सर्वर, PhonePe, Google Pay के यूजर्स हुए परेशान


मार्च महीने में भारत में यूपीआई के जरिए लेनदेन 24.77 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। UPI पर GST चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि कि UPI भुगतान या 2,000 रुपये से अधिक के लेन-देन पर GST लगाया जाएगा। इसने UPI उपयोगकर्ता वर्ग, व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से लेकर छोटे व्यवसाय मालिकों तक सभी को चौंका दिया था। दााव किया जा रहा था कि यदि इसे मंजूरी मिल जाती है, तो इन उच्च-मूल्य वाले लेनदेन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा सकता है, जो कि अधिकांश डिजिटल सेवाओं के लिए मानक दर है।

 

इसे भी पढ़ें: #DontBeASharent | नेहा धूपिया ने इंटरनेट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए असम पुलिस से हाथ मिलाया


रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा था कि 2,000 रुपये से ज़्यादा के UPI भुगतान पर GST लागू होने के बाद, पीयर-टू-पीयर और मर्चेंट ट्रांज़ैक्शन दोनों को इसमें शामिल किया जा सकता है। प्रस्तावित GST दर 18 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है। भारत का जीएसटी संग्रह फरवरी 2025 में 9.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.84 लाख करोड़ हो गया। शनिवार, 1 मार्च को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सकल आधार पर, केंद्रीय जीएसटी से संग्रह 35,204 करोड़, राज्य जीएसटी 43,704 करोड़, एकीकृत जीएसटी 90,870 करोड़ और मुआवजा उपकर 13,868 करोड़ रहा।

प्रमुख खबरें

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घड़ी, प्रचार अभियान ज़ोरों पर

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ