हैदराबाद में अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात करूंगा: बोम्मई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2022

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस के कदम की नहीं थी किसी को जानकारी ! जानें आखिर किसके कहने पर उपमुख्यमंत्री बनने के लिए हुए तैयार ?

बोम्मई ने हैदराबाद रवाना होने से पहले संवाददाताओं से यह बात कही। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे। बोम्मई ने कहा कि शाह और नड्डा के साथ उनकी केवल एक औपचारिक मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में कर्नाटक में खाली पड़े पांच मंत्री पदों को भरने के लिए कैबिनेट विस्तार पर कोई चर्चा नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू